ऐल्कोहॉल का उपयोग (Uses of alcohols)

 ऐल्कोहॉल का उपयोग (Uses of alcohols) 

1. ऐल्कोहॉल में कई पदार्थ घुल जाते हैं इसलिए इसका उपयोग पेंट, वार्निश आदि के विलायक के रूप में किया जाता है।
 2. मेथैनॉल (मेथिल ऐल्कोहॉल) का क्वथनांक 65°C होता है और यह ज्वलनशील भी है अतः इसका उपयोग पेट्रोल के साथ ईंधन के रूप में भी किया जाता है।
3. एथनॉल, मेथेनॉल की तुलना में कम हानिकारक होता है इसलिए अधिकतर देशों में पेट्रोल के साथ एथनॉल मिलाया जाता है। स्पिरिट लैंप में भी एथनॉल का उपयोग ईंधन के रूप में किया जाता है।
4. एथनॉल (एथिल ऐल्कोहॉल) का हिमांक तथा गलनांक -114°C होता है इसलिए इसका उपयोग कम ताप वाले थर्मामीटर में किया जाता है। यह आसानी से तथा एक सार रूप में फैलने वाला रंगहीन द्रव है। इसमें लाल रंग का रंजक मिलाया जाता है ताकि तापक्रम को आसानी से पढ़ा जा सके। 
5. ग्लाइकॉल और ग्लिसरॉल भी एक प्रकार के ऐल्कोहॉल ही हैं। ये ऐल्कोहॉल साबुन, दवाई और कार के रेडिएटर में प्रतिशीतलक (antifreeze) के रूप में उपयोगी हैं। 
6. एथनॉल का उपयोग चिकित्सा के क्षेत्र में निर्जर्मीकारक (sterilizing agent) के रूप में किया जाता है।

टिप्पणियाँ

popular post

मछली 10th class Hindi question and answer

जैव उपचार (Bioremediation)

मात्रक (Unit)

नौवतखाने में इबादत 10th class Hindi question and answer

सर्वनाम- सर्वनाम के परिभाषा,सर्वनाम के भेद,उदाहरण

संज्ञा - संज्ञा के परिभाषा,संज्ञा के भेद, उदाहरण

क्रिया - क्रिया के परिभाषा , क्रिया के भेद, क्रिया के भेद उदाहरण सहित

आदिश राशि (Scalar Quantity) एवं सदिश राशि (Vector Quantity)

शिक्षा और संस्कृति 10th class Hindi question and answer महात्मा गांधी