इंटरनेट तथा वर्ल्ड वाइड वेब

 

इंटरनेट तथा वर्ल्ड वाइड वेब

 इंटरनेट आज विश्व की सर्वाधिक सक्षम सूचना-प्रणाली है। इंटरनेट विश्व के विभिन्न स्थानों पर स्थापित कम्प्यूटरों के नेटवर्क को टेलीफोन लाइन की सहायता से जोड़ कर बनाया गया एक अंतर्राष्ट्रीय सूचना महामार्ग है जिस पर पलक झपकते ही सूचनाएँ एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँच जाती हैं। इंटरनेट से किसी भी विषयों जैसे वाणिज्य, शिक्षा, मनोरंजन व विज्ञान आदि पर शीघ्रता और सरलता से जानकारियाँ प्राप्त

जा सकती हैं। उपयोगकर्ता द्वारा अपने सामान एवं सेवाएँ, क्रय-विक्रय, सौदों तथा सेवाओं के निर्धारण, व्यापार के विज्ञापन व निर्धारण, रुचियां खोजने, सृजनात्मकता की अभिव्यक्ति में इंटरनेट का उपयोग दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। इंटरनेट पर विश्व में कही भी रहने वाले व्यक्ति से बातें की जा सकती हैं, इलैक्ट्रॉनिक समाचार-पत्र पढ़ा जा सकता है, शेयर बाजार पर नजर रखी जा सकती है, शिक्षा प्राप्त तथा प्रदान की जा सकती है, विज्ञापन दिए जा सकते हैं, पुस्तकालयों से आवश्यक सूचना प्राप्त की जा सकती है, वीडियों अथवा आडियो कैसेट देख सुन सकते हैं।

 इंटरनेट के जरिए कंप्यूटरों पर दिखायी देने वाला टैक्स्ट वास्तव में सर्वर में डिजिटल रूप में संचित होता है। मांगे जाने पर यह सूचना दूसरे कंप्यूटर को प्रेषित की जाती है । इस प्रोग्राम को हाइपर टैक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकोल (http) कहते हैं। कम्प्यूटर की भाषा अलग होती है। उस तकनीकी भाषा को हाइपर टैक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज (html) कहते हैं । एक कम्प्यूटर दूसरे कंप्यूटर से इसी भाषा में संवाद करता है।


टिप्पणियाँ

popular post

फाइबर ऑप्टिकल केबल के लाभ (advantage of fibre optical cable)

पुंग चोलम (pung cholom)

आदिश राशि (Scalar Quantity) एवं सदिश राशि (Vector Quantity)

विराम चिन्ह

विशेषण - विशेषण की परिभाषा, विशेषण के भेद उदाहरण सहित

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2020-21 में प्रतिदिन 37 किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण कर नया कीर्तिमान बनाया

क्या कब और कैसे class 6 NCERT SHORT NOTES

विद्युत क्षेत्र तथा उसकी तीव्रता (electric field and its intensity)

गुलाम वंश gk || lucent's in hindi ||gulam vansh|lucent one liner gulam ...