आविन्यों 10th class objective question and answer


 'आविन्यों' कहाँ स्थित है ?

  •  (A) फ्रांस 
  • (B) रूस 
  • (C) भारत 
  • (D) मिस्र 

अशोक वाजपेयी का जन्म कब हुआ था ?
  • (A) 14 जनवरी, 1941 में 
  • (B) 15 जनवरी, 1941 में
  • (C) 16 जनवरी, 1941 में 
  • (D) 17 जनवरी, 1941 में
 'आविन्यों के रचनाकार हैं
  • (A) कैलाश वाजपेयी 
  • (B) किशोरीदास वाजपेयी 
  • (C) अटलबिहारी वाजपेयी 
  • (D) अशोक वाजपेयी
अशाक वाजपेयी का मूल निवास कहाँ है ?
  • (A) मध्यप्रदेश
  • (B) छत्तीसगढ़ 
  • (C) उत्तरप्रदेश 
  • (D) राजस्थान
अशोक वाजपेयी की माता का नाम है
  • (A) कमला देवी 
  • (B) विमला देवी 
  • (C) निर्मला देवी 
  • (D) लीला देवी
  'एक पतंग अनंत में' किनकी रचना है ?
  • (A) गुणाकर मूले 
  • (B) यतीन्द्र मिश्र
  • (C) हजारी प्रसाद द्विवेदी 
  • (D) अशोक वाजपेयी
अशोक वाजपेयी ने किस पत्रिका का सम्पादन किया ? 
  •  (A) समवेत
  • (B) यंग इंडिया 
  • (C) पाञ्चजन्य 
  • (D) नट रंग
अशोक वाजपेयी के पिता का नाम है
  • (A) श्यामानन्द वाजपेयी 
  • (B) रामानन्द वाजपेयी
  • (C) परमानन्द वाजपेयी 
  • (D) देवानन्द वाजपेयी
वीलनव्व ल आविन्यों' का अर्थ होता है
  • (A) आविन्यों का नया आदमी 
  • (B) आविन्यों का नया गाँव
  • (C) आविन्यों की नदी 
  • (D) आविन्यों का पर्वत
आविन्यों किस देश में है ?
  •  (A) अमेरिका
  • (B) भारत 
  • (C) दक्षिणी फ्रांस 
  • (D) दक्षिण अफ्रीका
रोन नदी के दूसरी ओर आविन्यों का एक और हिस्सा है जो कहा जाता है
  • (A) आविन्यों ल विलनत्व 
  • (B) वीलनव्व ल आविन्यों 
  • (C) वीलनत्व
  • (D) नव्वविल आविन्यों 
आवियों दक्षिणी फ्रांस का एक पुराना ....................... है। 
  • (A) बौद्ध मठ
  • (B) शहर 
  • (C) सनातन मठ 
  • (D) गुरुकुल
  पीटर बुक की कौन-सी विवादास्पद रचना की प्रस्तुति आविन्यों में किया जानेवाला था?
  • (A) रामायण 
  • (B) महाभारत 
  • (C) गीता 
  • (D) पुराण
 आविन्यों किस नदी के किनारे हैं ?
  • (A) सोन 
  • (B) रोन 
  • (C) झेलम 
  • (D) माइन्स 
 किसने पोप की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए किला बनवाया था?
  • (A) डच शासकों ने 
  • (B) फ्रेंच शासकों ने
  • (C) यूनानी शासकों ने 
  • (D) एथेन्स शासकों ने
 'आंद्रे बेतां क्या है? 
  •  (A) कवि
  • (B) कथाकार 
  • (C) रंगकर्मी 
  • (D) रंग-संगीतकार
 'आविन्यों' पाठ रचित है
  • (A) अशोक वाजपेयी द्वारा 
  • (B) मैक्समूलर द्वारा
  • (C) अज्ञेय द्वारा 
  • (D) महावीर द्विवेदी द्वारा
  'वीलनव्व है
  • (A) छोटा-सा गाँव 
  • (B) छोटा-सा कस्बा 
  • (C) छोटा-सा शहर 
  • (D) बड़ा शहर
 'आविन्यों' कहाँ स्थित है?
  • (A) इटली. 
  • (B) जर्मनी 
  • (C) रूस 
  • (D) दक्षिणी फ्रांस
'शहर अब भी संभावना है' कृति किसकी है?
  • (A) विमल मित्र की 
  • (B) उपेन्द्रनाथ 'अश्क' की
  • (C) गिरिधर गोपाल की 
  • (D) अशोक वाजपेयी की
 रोन नदी कहाँ है?
  • (A) दक्षिण फ्रांस 
  • (B) भारत 
  • (C) जापान 
  • (D) अमेरिका
'ला शत्रूज' क्या है? 
  • (A) इमारत 
  • (B) पर्वत 
  • (C) ईसाई मठ
  • (D) मेरा शत्रु 
 'नदी के किनारे भी नदी है' गद्यकाव्य किसकी कृति है ? 
  •  (A) अज्ञेय की
  • (B) अशोक वाजपेयी की 
  • (C) शांतिप्रिय द्विवेदी की 
  • (D) विद्यानिवास मिश्र की
 कुमार गंधर्व क्या है? 
  •  (A) गीतकार
  • (B) शास्त्रीय गायक
  • (C) कलाकार 
  • (D) चित्रकार
अशोक वाजपेयी 'ला शत्रूज' में कितने दिनों तक रहे?
  • (A) उन्नीस दिन 
  • (B) सात दिन 
  • (C) एक महीना 
  • (D) बीस दिन
 अशोक वाजपेयी को 'फ्रेंच सरकार द्वारा दिया जानेवाला पुरस्कार' है
  • (A) ऑफिसर आव् द ऑर्डर आव् क्रॉस 
  • (B) साहित्य अकादमी पुर कार
  • (C) दयावती मोदी कवि वर सम्मान 
  • (D) इनमें सभी
इनमें किसका सम्पादन अशोक वाजपेयी ने किया ?
  • (A) थोड़ी-सी जगह 
  • (B) कविता का गल्प 
  • (C) बहुरि अकेला 
  • (D) पहचान
 अशोक वाजपेयी का जन्म कहाँ हुआ?
  • (A) दुर्ग, छत्तीसगढ़ 
  • (B) करमलीचक, बिहार 
  • (C) इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश 
  • (D) इनमें कोई नहीं
 अशोक वाजपेयी की रचनात्मक प्रतिभा कौन है ?
  • (A) प्रतीक्षा करते हैं पत्थर 
  • (B) नदी के किनारे भी नदी है
  • (C) (A) और (B) दोनों 
  • (D) इनमें कोई नहीं ।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

popular post