संदेश

10 class Hindi लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्वदेशी 10th class hindi question and answer

 स्वदेशी 10th class hindi  इस पोस्ट मे हम लोग 10 class हिन्दी की महतपूर्ण अध्याय स्वदेशी का प्रश्न और ऊतर करने वाले है जिस से अक्सर ही परिक्षा मे सवाल पूछे जाते है आप इन सभी प्रश्न और ऊतर को याद कर ले ये आपके exam मे मदद करेगा  कविता के शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट कीजिए।  उत्तर -- वस्तुत: किसी भी गद्य या पद्य का शीर्षक वह धुरी होता है जिसके चारों तरफ कहानी या भाव घूमते रहता है। रचनाकार शीर्षक देते समय उसके कथानक, कथावस्तु, कथ्य को ध्यान में रखकर ही देता है। प्रस्तुत कविता का शीर्षक 'स्वदेशी' अपने आप में उपयुक्त है। पराधीन भारत की दुर्दशा और लोगों की सोच को ध्यान में रखकर इस शीर्षक को रखा गया है। अंग्रेजी वस्तुओं को फैशन मानकर नये समाज की परिकल्पना करते हैं। रहन-सहन खान-पान आदि सभी पाश्चात्य देशों का ही अनुकरण कर रहे हैं। स्वदेशी वस्तुओं को तुच्छ मानते हैं। हिन्दु, मुस्लमान, ईसाई आदि सभी विदेशी वस्तुओं पर ही भरोसा रखते हैं। उन्हें अपनी संस्कृति विरोधाभास लाती है। बाजार में विदेशी वस्तुएँ ही नजर आती _है। भारतीय कहने-कहलाने पर अपने आप को हेय की दृष्टि से देखते हैं। सर्वत्र पाश्चात्

नौवतखाने में इबादत 10th class Hindi Objective question and answer

चित्र
  यतीन्द्र मिश्र किस न्यास का संचालन 1999 ई० से कर रहे हैं ?  (A) कमला देवी फाउंडेशन  (B) विमला देवी फाउंडेशन (C) झुनकी न्यास  (D) महावीर न्यास समिति 'यतीन्द्र मिश्र' का जन्म किस राज्य में हुआ था ? (A) मध्यप्रदेश  (B) उत्तरप्रदेश  (C) पंजाब  (D) बिहार   ब्रिस्मिल्ला खाँ प्रसिद्ध ............. थे। (A) सितारवादक  (B) सरोदवादक  (C) गिटारवादक  (D) शहनाईवादक  यतीन्द्र मिश्र ने किस विश्वविद्यालय से एम० ए० किया ? (A) लखनऊ विश्वविद्यालय  (B) दिल्ली विश्वविद्यालय (C) पटना विश्वविद्यालय (D) सागर विश्वविद्यालय यतीन्द्र मिश्र किस अर्द्धवार्षिक पत्रिका का संपादन कर रहे हैं ? A) सहित (B) प्रवाह  (C) प्राच्य प्रभा  (D) अर्चना नौबतखाने में इबादत किस विधा में रचित है? (A) निबंध  (B) कहानी  (C) आलोचना (D) व्यक्तिचित्र   बालाजी मंदिर काशी में किस घाट पर अवस्थित है ? (A) अस्सी घाट  (B) पंचगंगा घाट (C) हरिश्चन्द्र घाट  (D) दशाश्वमेघ घाट  उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ के बचपन का नाम है (A) जफरुद्दीन  (B) महमुद्दीन  (C) कमरुद्दीन (D) शम्सुद्दीन   बिस्मिल्ला खाँ बाल्यकाल में कितने वर्ष डुमराँव में बिताकर काशी

मछलिObjective question and answer

चित्र
 विनोद कुमार शुक्ल द्वारा रचित कहानी है (A) बहादुर (B) मछली  (C) विष के दाँत  (D) कुहासा विनोद कुमार शुक्ल का पहला कविता संग्रह “लगभग जयहिंद' कब प्रकाशित हुआ? (A) 1970 में (B) 1971 में  (C) 1972 में  (D) 1973 में   'नौकर की कमीज' किस विधा की रचना है ? (A) निबंध  (B) कहानी  (C) नाटक  (D) उपन्यास पिताजी ने बाजार से कितनी मछलियाँ खरीदी थीं? (A) एक  (B) दो  (C) तीन  (D) चार ‘पेड़ पर कमरा' किनकी रचना है? (A) वीरने डंगवाल  (B) रामविलास शर्मा (C) रामचन्द्र शुक्ल (D) विनोद कुमार शुक्ल  कथाकार मछली लेकर घर जाने के दरम्यान क्यों दौड़ रहे थे?   (A) मछली खाने की जल्द थी (B) मछली मर जाने का डर था (C) पिताजी ने दौड़कर जाने को कहा था "  (D) वर्षा के कारण  'मछली' कहानी शुक्लजी के किस संकलन से ली गई है? (A) महाविद्यालय से  (B) सब कुछ होना बचा रहेगा से  (C) पेड़ पर कमरा से  (D) खिलेगा तो देखेंगे से   'विनोद कुमार शुक्ल का जन्म किस राज्य में हुआ था? (A) हरियाणा  (B) राजस्थन  (C) उत्तरप्रदेश (D) छत्तीसगढ़  कथाकार के झोले में कितनी मछलियाँ थीं?  A) दो  (B) तीन (C) चार  (D

आविन्यों 10th class objective question and answer

चित्र
 'आविन्यों' कहाँ स्थित है ?  (A) फ्रांस  (B) रूस  (C) भारत  (D) मिस्र  अशोक वाजपेयी का जन्म कब हुआ था ? (A) 14 जनवरी, 1941 में  (B) 15 जनवरी, 1941 में (C) 16 जनवरी, 1941 में  (D) 17 जनवरी, 1941 में  'आविन्यों के रचनाकार हैं (A) कैलाश वाजपेयी  (B) किशोरीदास वाजपेयी  (C) अटलबिहारी वाजपेयी  (D) अशोक वाजपेयी अशाक वाजपेयी का मूल निवास कहाँ है ? (A) मध्यप्रदेश (B) छत्तीसगढ़  (C) उत्तरप्रदेश  (D) राजस्थान अशोक वाजपेयी की माता का नाम है (A) कमला देवी  (B) विमला देवी  (C) निर्मला देवी  (D) लीला देवी   'एक पतंग अनंत में' किनकी रचना है ? (A) गुणाकर मूले  (B) यतीन्द्र मिश्र (C) हजारी प्रसाद द्विवेदी  (D) अशोक वाजपेयी अशोक वाजपेयी ने किस पत्रिका का सम्पादन किया ?   (A) समवेत (B) यंग इंडिया  (C) पाञ्चजन्य  (D) नट रंग अशोक वाजपेयी के पिता का नाम है (A) श्यामानन्द वाजपेयी  (B) रामानन्द वाजपेयी (C) परमानन्द वाजपेयी  (D) देवानन्द वाजपेयी वीलनव्व ल आविन्यों' का अर्थ होता है (A) आविन्यों का नया आदमी  (B) आविन्यों का नया गाँव (C) आविन्यों की नदी  (D) आविन्यों का पर्वत आविन्यों किस

परम्परा का मूल्यांकन 10th class Hindi Objective Question and answer

चित्र
 परम्परा का मूल्यांकन 'परम्परा का मल्यांकन' पाठ के रचनाकार हैं यतीन्द्र मिश्र  रवीन्द्रनाथ टैगोर  रामविलास शर्मा  गुणाकर मूले रामविलास शर्मा ने बी० ए० किस विश्वविद्यालय से किया ? दिल्ली विश्वविद्यालय से  लखनऊ विश्वविद्यालय से प्रयाग विश्वविद्यालय से  पटना विश्वविद्यालय से  रामविलास शर्मा ने बी० ए० कब किया? 1932 ई. में  1934 ई. में  1933 ई. में  1931 ई. में रामविलास शर्मा किस संस्थान के निदेशक बने? के. एम. हिन्दी संस्थान  जे. एम. हिन्दी संस्थान हिन्दी साहित्य अकादमी  राष्ट्रभाषा परिषद  'निराला की साहित्य’ साधना के रचनाकार हैं रमाधारी सिंह 'दिनकर'  शिवपूजन सहाय अशोक वाजपेयी  रामविलास शर्मा साहित्य की परम्परा का मूल्यांकन करते हुए सबसे पहले हम किस साहित्य का मूल्य निर्धारित करते हैं? जो श्रमिक जनता के हितों को प्रतिबिम्बित करता है। जो पूँजीपतियों के हितों को प्रतिबिम्बित करता है।  जो श्रम-विभाजन को बढ़ावा देता है।  जो जातिवाद का पोषक है। रामविलास शर्मा का जन्म कब हुआ था? 10 अक्टूबर, 1912  20 सितम्बर, 1913  25 नवम्बर, 1914  10 अक्टूबर, 1911  'परंपरा का मूल्यांकन'

बहादुर 10th class hindi question and answer

चित्र
बहादुर  🌟बहादुर अपने घर से क्यों भाग गया था  👉एक बार बहादुर ने अपनी मां की प्यारी भैंस को बहुत मारा मां ने भैंस की मार का काल्पनिक अनुमान करके एक डंडे से उसकी दुगनी पिटाई कि बहादुर का मन मां  से फट गया वह चुपके से कुछ रुपए लिया और घर से भाग गया 🌟बहादुर का चरित्र-चित्रण करें 👉बहादुर कहानी का नायक है उम्र 13-14 वर्ष है ठीगना कद है गोरा शरीर और चपटे मुह वाला बहादुर अपनी मां की उपेक्षा और प्रताड़ना का शिकार है अपने काम में चुस्त-दुरुस्त और फुर्तीला है मानवीय भावनाएं हैं सबसे बड़ी बात है कि वह स्वाभिमानी और मेहनती तथा अपने काम के प्रति इमानदार है 🌟 बहादुर के नाम से दिल शब्द क्यों उड़ा दिया गया विचार करें 👉प्रथम बार नाम पूछने पर बहादुर ने अपना नाम दिल बहादुर बताया यहां दिल शब्द का अभिप्राय भावात्मक परिवेश में है बहादुर को उदारता से दूर रहकर मन और मस्तिष्क से केवल अपने घर के कार्यों में लीन होने का उपदेश दिया गया था इस प्रकार से निर्मला द्वारा उसके नाम से दिल शब्द उड़ा दिया गया 🌟अपने शब्दों में पहली बार दिखे बहादुर का वर्णन कीजिए 👉पहली बार देखे बहादुर की उम्र 13 14 वर्ष की थी उसका रंग

नौवतखाने में इबादत 10th class Hindi question and answer

चित्र
 नौवतखाने में इबादत 10th class hindi question and answer  'संगीतमय कचौड़ी' का आप क्या अर्थ समझते हैं ?  उत्तर -कुलसुम हलवाइन की कचौड़ी संगीतमय कहा गया है। वह जब बहुत गरम घी में कचौड़ी डालती थी, तो उस समय छन्न से आवाज उठती थी जिसमें अमीरुद्दीन को संगीत के आरोह-अवरोह की आवाज सुनाई देती थी। इसीलिए कचौड़ी को 'संगीतमय कचौड़ी' कहा गया है ।  सुषिर वाद्य किन्हें कहा जाता है ? 'शहनाई' शब्द की व्युत्पत्ति किस प्रकार हुई है? उत्तर– सुषिर वाद्य ऐसे वाद्य हैं, जिनमें नाड़ी (नरकट या रीड) होती है, जिन्हें फूंककर बजाया जाता है। अरब देशों में ऐसे वाद्यों को नय कहा जाता है और उनमें शाह को शहनाई की उपाधि दी गई है, क्योंकि यह वाद्य मुरली, श्रृंगी जैसे अनेक वाद्यों से अधिक मोहक है।  पठित पाठ के आधार पर मुहर्रम पर्व से बिस्मिल्ला खाँ के जुड़ाव का परिचय दें।  उत्तर– मुहर्रम से बिस्मिल्ला खाँ का अत्यधिक जुड़ाव था। मुहर्रम के महीने में वे न तो शहनाई बजाते थे और न ही किसी संगीत-कार्यक्रम में सम्मिलित होते थे । मुहर्रम की आठवीं तारीख को बिस्मिल्ला खाँ खड़े होकर ही शहनाई बजाते थे। वे दालम

शिक्षा और संस्कृति 10th class Hindi question and answer महात्मा गांधी

चित्र
गाँधीजी बढ़िया शिक्षा किसे कहते हैं?  उत्तर- अहिंसक प्रतिरोध को गाँधीजी बढ़िया शिक्षा कहते हैं। यह शिक्षा अक्षर-ज्ञान से पूर्व मिलना चाहिए।   इंद्रियों का बुद्धिपूर्वक उपयोग सीखना क्यों जरूरी है? उत्तर-इन्द्रियों का बुद्धिपूर्वक उपयोग उसकी बुद्धि के विकास का जल्द-से-जल्द और उत्तम तरीका है।  मस्तिष्क और आत्मा का उच्चतम विकास कैसे संभव है ? उत्तर-शिक्षा का प्रारंभ इस तरह किया जाए कि बच्चे उपयोगी दस्तकारी सीखें और जिस क्षण से वह अपनी तालीम शरु करें उसी क्षण उन्हें उत्पादन का काम करने योग्य बना दिया जाए। इस प्रकार की शिक्षा-पद्धति में मस्तिष्क और आत्मा का उच्चतम विकास संभव है।  शिक्षा का ध्येय गाँधीजी क्या मानते थे और क्या ? उत्तर-शिक्षा का ध्येय गाँधीजी चरित्र-निर्माण करना मानते थे। उनके विचार से शिक्षा के माध्यम से मनुष्य में साहस, बल, सदाचार जैसे गुणों का विकास होना चाहिए, क्योंकि चरित्र-निर्माण होने से सामाजिक उत्थान स्वयं होगा। साहसी और सदाचारी व्यक्ति के हाथों में समाज के संगठन का काम आसानी से सौंपा जा सकता है ।  गाँधीजी किस तरह के सामंजस्य को भारत के लिए बेहतर मानते हैं और क्यों?

मछली 10th class Hindi question and answer

चित्र
मछली मछली को छूते हुए संतू क्यों हिचक रहा था ? संतू मछलियों को छूते हुए हिचक रहा था, क्योंकि उसे डर था कि मछली काट लेगी। मछलियाँ लिए घर आने के बाद बच्चों ने  क्या किया?  मछलियाँ घर लाने के बाद बच्चों ने नहानघर में भरी हई बाल्टी की आधी करके उसमें मछलियाँ को रख दिया  मछलियों को लेकर बच्चों की अभिलाषा क्या थी? मछलियों को लेकर बच्चों के मन में अभिलाषा थी कि एक मछली पिताजी से माँगकर उसे कुएँ में डालकर बहुत बड़ी करेंगे। कहानी के शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट करें। 'मछली' शीर्षक कहानी में एक किशोर की स्मृतियाँ, दृष्टिकोण और समस्याएँ हैं। मछलियों के माध्यम से, मुक रहकर प्राणांत को स्वीकार लेना ही लाचार, शोषित, पीड़ित जनों की नियति है, बताया गया है। जीवन क्षणभंगुर है। कल्पनाएँ क्षणिक हैं एवं स्वप्न कभी भी बिखर सकते हैं। बाल सुलभ मनोभाव मछलियों के इर्द-गिर्द घूमते हैं। पूरी कहानी मछली पर ही आधारित है। मछली की दशा का जीवन्त चित्रण है। अंततः दीदी की तुलना भी बालक मछली से करता है। इस कहानी का 'मछली' शीर्षक पूर्ण रूपेण सार्थक कहा जा सकता है। झोले में मछलियाँ लेकर बच्चे दौडते हुए पतली गली

नागरी लिपि

चित्र
नागरी लिपि गुणाकर मुले का जन्म किस राज्य में हुआ था बिहार उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुणाकर मूले की प्रारंभिक शिक्षा किस परिवेश में हुई थी नगरीय   ग्रामीण  उच्च स्तरीय  इनमें से कोई नहीं गुणाकर मुले ने  मिडिल स्तर की पढ़ाई किस भाषा में की हिंदी  अंग्रेजी  संस्कृत   मराठी गुणाकर मुले ने  मिडिल स्तर की पढ़ाई किस भाषा में की अनामिका की  गुणाकर मुले की  हजारी प्रसाद द्विवेदी की  इनमें से कोई नहीं गुणाकर मुले की शिक्षा की भाषा क्या थी हिंदी  अंग्रेजी  संस्कृत   मराठी  नागरी लिपि किस विधा की रचना है कहानी   निबंध  उपन्यास  संस्मरण “नागरी लिपि पाठ” किस लिपि में रचित है ब्राम्ही  खरोष्ठी  देवनागरी इनमें से कोई नहीं  देवनागरी लिपि के टाइप लगभग कितने पहले बने दो सदी  तीन सदी  एक सदी  इनमें से कोई नहीं गुणाकर मुले ने किस लिपि को प्राचीन नागरी लिपि की बहन की संज्ञा दी है गुजराती  बांग्ला  तमिल  मलयालम नागरी लिपि के आरंभिक लेख मिले हैं पूर्वोत्तर भारत से  दक्

popular post