पुंग चोलम (pung cholom)
पुंग चोलाम
यह मणिपुर का प्रचलित लोक नृत्य है। हालांकि यह नृत्य पुरुष प्रधान है,किंतु इस नृत्य में महिला पुरुष दोनों भाग लेते हैं। इस नृत्य का विषय रासलीला है और इसमें एक विशेष प्रकार का ढोल बजाया जाता है, जिसे पुंग कहते हैं। इस ढोल को नृत्य करते समय नर्तक अपने गले में पहनता है। यह नृत्य मधुर लय से शुरू होता है तथा चरम पर पहुंचते ही ध्वनि तेज हो जाती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें