आजाद भारत में पहली बार होगी एक महिला को फांसी


दरअसल आजाद भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि किसी महिला अपराधी को फांसी दी जाएगी।इस महिला का नाम शबनम है और इस महिला को फांसी दी जाने की तारीख अभी तय नहीं हुई है।अपराध के संबंध में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आ रहा है कि आजाद भारत में पहली बार किसी महिला को फांसी दी जाएगी
शबनम उन दो अपराधियों में से एक है जिन्हें 2008 के अमरोहा के एक हत्या मामले में दोषी ठहराया गया था हालांकि सत्र न्यायालय ने इस मामले में सजा सुनाई थी जिसे बाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती भी दी गई लेकिन हाईकोर्ट ने भी सत्र न्यायालय के फैसले को सही मानते हुए फांसी की सजा को बरकरार रखा था।
इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका को भी 2015 में खारिज कर दिया गया था शबनम को मथुरा में स्थित देश के एकमात्र महिला फांसी घर में फांसी दी जाएगी इस फांसी घर को 1870 में ब्रिटिश सरकार ने मथुरा जेल में बनवाया था इस फांसी घर का जिक्र हमें उत्तर प्रदेश जेल मैन्युअल 1956 में मिलता है।

टिप्पणियाँ

popular post

आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

मछलिObjective question and answer

नीतिश्लोकाः 10th class sanskrit

नौवतखाने में इबादत 10th class Hindi Objective question and answer

cryptocurrency क्रीपटॉकरेंसी

मछली 10th class Hindi question and answer

भूतापीय ऊर्जा (Geothermal Energy)-

अवतल दर्पण का उपयोग physics