आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं आज नए साल 2019 का प्रथम दिन है यह दिन आप सभी के लिए सुखद एवं प्रेरणादायक हो। समय बीतता जाता है और एक नए साल का प्रारंभ होता है इसी तरह इस साल भी बीत जाएगा और अगले नए साल का शुभारंभ होगा इस साल को बीतने से पहले आप अपने इच्छाओं को पूरा करें। आज आप प्रतिज्ञा करें कि मुझे इस वर्ष में अपनी सारी इच्छाओं को पूरा करनी है। आप आज ही पूरे 12 महीनों के लिए एक मिशन बनाइए और उसे पूरा करने की कोशिश कीजिए क्योंकि समय किसी का इंतजार नहीं करता। आप जो चाहते हो जो सोचते हो वही होता है इसीलिए हमेशा अच्छी चीज की कामना करें तथा हमेशा अच्छी सोच रखें एक नई जुनून और एक नई जोश के साथ इस साल का शुभारंभ करें। आपको और आपके परिवार को knowledge store की ओर से नए साल की हार्दिक शुभकामना! आप सदा खुश रहे!
विनोद कुमार शुक्ल द्वारा रचित कहानी है (A) बहादुर (B) मछली (C) विष के दाँत (D) कुहासा विनोद कुमार शुक्ल का पहला कविता संग्रह “लगभग जयहिंद' कब प्रकाशित हुआ? (A) 1970 में (B) 1971 में (C) 1972 में (D) 1973 में 'नौकर की कमीज' किस विधा की रचना है ? (A) निबंध (B) कहानी (C) नाटक (D) उपन्यास पिताजी ने बाजार से कितनी मछलियाँ खरीदी थीं? (A) एक (B) दो (C) तीन (D) चार ‘पेड़ पर कमरा' किनकी रचना है? (A) वीरने डंगवाल (B) रामविलास शर्मा (C) रामचन्द्र शुक्ल (D) विनोद कुमार शुक्ल कथाकार मछली लेकर घर जाने के दरम्यान क्यों दौड़ रहे थे? (A) मछली खाने की जल्द थी (B) मछली मर जाने का डर था (C) पिताजी ने दौड़कर जाने को कहा था " (D) वर्षा के कारण 'मछली' कहानी शुक्लजी के किस संकलन से ली गई है? (A) महाविद्यालय से (B) सब कुछ होना बचा रहेगा से (C) पेड़ पर कमरा से (D) खिलेगा तो देखेंगे से 'विनोद कुमार शुक्ल का जन्म किस राज्य में हुआ था? (A) हरियाणा (B) राजस्थन (C) उ...
यतीन्द्र मिश्र किस न्यास का संचालन 1999 ई० से कर रहे हैं ? (A) कमला देवी फाउंडेशन (B) विमला देवी फाउंडेशन (C) झुनकी न्यास (D) महावीर न्यास समिति 'यतीन्द्र मिश्र' का जन्म किस राज्य में हुआ था ? (A) मध्यप्रदेश (B) उत्तरप्रदेश (C) पंजाब (D) बिहार ब्रिस्मिल्ला खाँ प्रसिद्ध ............. थे। (A) सितारवादक (B) सरोदवादक (C) गिटारवादक (D) शहनाईवादक यतीन्द्र मिश्र ने किस विश्वविद्यालय से एम० ए० किया ? (A) लखनऊ विश्वविद्यालय (B) दिल्ली विश्वविद्यालय (C) पटना विश्वविद्यालय (D) सागर विश्वविद्यालय यतीन्द्र मिश्र किस अर्द्धवार्षिक पत्रिका का संपादन कर रहे हैं ? A) सहित (B) प्रवाह (C) प्राच्य प्रभा (D) अर्चना नौबतखाने में इबादत किस विधा में रचित है? (A) निबंध (B) कहानी (C) आलोचना (D) व्यक्तिचित्र बालाजी मंदिर काशी में किस घाट पर अवस्थित है ? (A) अस्सी घाट (B) पंचगंगा घाट (C) हरिश्चन्द्र घाट (D) दशाश्वमेघ घाट उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ के बचपन का नाम है (A) जफरुद्दीन (B...
Cryptocurrency एक डिजिटल करेंसी (digital currency) है जिसका उपयोग ट्रेडिंग तथा transactions (लेन - देंन) में किया जाता है, एक प्रकार से यह भी पेपर करेंसी का ही काम करती है लेकिन ये फिजिकल फॉर्मेट में नहीं होती। इसके बारे में सबसे मजेदार बात यह है कि यह एक Decentralized करेंसी है अर्थात किसी भी प्रकार की सरकारी संस्था या सरकार इसको नियंत्रित नहीं कर सकती। क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े लाभ: तीव्र और सस्ते लेन-देन: अंतर्राष्ट्रीय लेन-देन को निष्पादित करने के लिये क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग करना सस्ता है क्योंकि क्रिप्टोकरेंसी में लेन-देन को उनके गंतव्य तक पहुंँचने से पहले बिचौलियों की शृंखला द्वारा नियंत्रित नहीं किया जाता है। निवेश गंतव्य: क्रिप्टोकरेंसी की आपूर्ति सीमित है- आंशिक रूप से सोने की तरह। इसके अलावा पिछले कुछ वर्षों में अन्य वित्तीय साधनों की तुलना में क्रिप्टोकरेंसी की कीमत तेज़ी से बढ़ी है। इसके कारण लोगों का झुकाव क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने का अधिक देखा जा सकता है। मुद्रास्फीति विरोधी मुद्रा : क्रिप्टोकरेंसी की उच्च मांग के कारण इसकी कीमतें काफी हद...
मछली मछली को छूते हुए संतू क्यों हिचक रहा था ? संतू मछलियों को छूते हुए हिचक रहा था, क्योंकि उसे डर था कि मछली काट लेगी। मछलियाँ लिए घर आने के बाद बच्चों ने क्या किया? मछलियाँ घर लाने के बाद बच्चों ने नहानघर में भरी हई बाल्टी की आधी करके उसमें मछलियाँ को रख दिया मछलियों को लेकर बच्चों की अभिलाषा क्या थी? मछलियों को लेकर बच्चों के मन में अभिलाषा थी कि एक मछली पिताजी से माँगकर उसे कुएँ में डालकर बहुत बड़ी करेंगे। कहानी के शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट करें। 'मछली' शीर्षक कहानी में एक किशोर की स्मृतियाँ, दृष्टिकोण और समस्याएँ हैं। मछलियों के माध्यम से, मुक रहकर प्राणांत को स्वीकार लेना ही लाचार, शोषित, पीड़ित जनों की नियति है, बताया गया है। जीवन क्षणभंगुर है। कल्पनाएँ क्षणिक हैं एवं स्वप्न कभी भी बिखर सकते हैं। बाल सुलभ मनोभाव मछलियों के इर्द-गिर्द घूमते हैं। पूरी कहानी मछली पर ही आधारित है। मछली की दशा का जीवन्त चित्रण है। अंततः दीदी की तुलना भी बालक मछली से करता है। इस कहानी का 'मछली' शीर्षक पूर्ण रूपेण सार्थक कहा जा सकता है। झोले में मछलियाँ लेकर बच्चे दौडते हुए पतली गली...
भूतापीय ऊर्जा (Geothermal Energy)- भौमिकीय परिवर्तनों के कारण भूपर्पटी में गहराइयों पर तप्त क्षेत्रों में पिघली चट्टानें ऊपर धकेल दी जाती हैं जो कुछ क्षेत्रों में एकत्र हो जाती हैं। इन क्षेत्रों को तप्त स्थल कहते हैं। जब भूमिगत जल इन तप्त स्थलों के संपर्क में आता है तो भाप उत्पन्न होती है। कभी-कभी इस तप्त जल को पृथ्वी के पृष्ठ से बाहर निकलने के लिए निकास मार्ग मिल जाता है। इन निकास मार्गों को गरम चश्मा अथवा ऊष्ण स्रोत कहते हैं। कभी-कभी यह भाप चट्टानों के बीच में फँस जाती है जहाँ इसका दाब अत्यधिक हो जाता है। तप्त स्थलों तक पाइप डालकर इस भाप को बाहर निकाल लिया जाता है। उच्च दाब पर निकली यह भाप विद्युत जनित्र की टरबाइन को घुमाती है जिससे विद्युत उत्पादन करते हैं। इसके द्वारा विद्युत उत्पादन की लागत अधिक नहीं है परंतु ऐसे बहुत कम क्षेत्र हैं जहाँ व्यापारिक दृष्टिकोण से इस ऊर्जा का दोहन करना व्यावहारिक है। न्यूजीलैंड तथा संयुक्त राज्य अमेरिका में भूतापीय ऊर्जा पर आधारित कई विद्युत शक्ति संयंत्र कार्य कर रहे हैं।
अवतल दर्पण के उपयोग ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ दाढ़ी बनाने में चुकी अवतल दर्पण निकट रखी वस्तु का सीधा बड़ा तथा आभासी प्रतिबिंब बनाता है इसीलिए बड़ी वक्रता त्रिज्या वाले अवतल दर्पण का उपयोग हजामत ( दाढ़ी बनाने के लिए) दर्पण के रूप में प्रयोग किया जाता हैं परावर्तक सतह टॉर्च वाहनों के हेड लाइटों तथा सर्च लाइटों में अवतल दर्पण का उपयोग परावर्तकों के रूप में किया जाता है इसमें प्रकाश के स्रोत (बल्ब) को अवतल दर्पण की फोकस पर रखा जाता है जिससे परिवर्तन के बाद प्रकाश का समानांतर किरण पुंज प्राप्त होता है डॉक्टर द्वारा रोगियों के नाक कान गले दांत आदि की जांच के लिए डॉक्टर अवतल दर्पण का उपयोग करते हैं, जो किसी प्रकाश स्रोत जैसे बिजली के बल्ब से आते प्रकाश को एक छोटी सी जगह में केंद्रित कर देते हैं सौर भट्ठियों में सौर भट्ठियों में सूर्य से आती ऊष्मा ऊर्जा को बड़े-बड़े अवतल दर्पण द्वारा छोटी जगह पर केंद्रित किया जाता है और इससे प्राप्त ऊष्मा से कई प्रकार के उपयोग लिए जाते हैं
ऐल्कोहॉल का उपयोग (Uses of alcohols) 1. ऐल्कोहॉल में कई पदार्थ घुल जाते हैं इसलिए इसका उपयोग पेंट, वार्निश आदि के विलायक के रूप में किया जाता है। 2. मेथैनॉल ( मेथिल ऐल्कोहॉल ) का क्वथनांक 65°C होता है और यह ज्वलनशील भी है अतः इसका उपयोग पेट्रोल के साथ ईंधन के रूप में भी किया जाता है। 3. एथनॉल, मेथेनॉल की तुलना में कम हानिकारक होता है इसलिए अधिकतर देशों में पेट्रोल के साथ एथनॉल मिलाया जाता है। स्पिरिट लैंप में भी एथनॉल का उपयोग ईंधन के रूप में किया जाता है। 4. एथनॉल ( एथिल ऐल्कोहॉल ) का हिमांक तथा गलनांक -114°C होता है इसलिए इसका उपयोग कम ताप वाले थर्मामीटर में किया जाता है । यह आसानी से तथा एक सार रूप में फैलने वाला रंगहीन द्रव है। इसमें लाल रंग का रंजक मिलाया जाता है ताकि तापक्रम को आसानी से पढ़ा जा सके। 5. ग्लाइकॉल और ग्लिसरॉल भी एक प्रकार के ऐल्कोहॉल ही हैं। ये ऐल्कोहॉल साबुन, दवाई और कार के रेडिएटर में प्रतिशीतलक (antifreeze) के रूप में उपयोगी हैं। 6. एथनॉल का उपयोग चिकित्सा के क्षेत्र में निर्जर्मीकारक (sterilizing agent) के रूप में किया जात...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें