लाल किला

लाल किला का निर्माण शाहजहां के काल में हुआ था ।
शाहजहां काल में स्थापत्य - इस दौरान मुगल स्थापत्य अपने चरमोत्कर्ष पर था इसीलिए इसे मुगल स्थापत्य का स्वर्ण काल कहा जाता है।
शाहजहानाबाद नगर में अष्टभुजा कार लाल किला का निर्माण शाहजहा ने करवाया।1648 ईस्वी में लाल बलुआ पत्थर से निर्मित इस किले में रंगमहल, हीरा महल, नौबत खाना, दीवान-ए-आम, दीवान-ए-खास आदि इमारतें हैं।
दीवान ए खास के अंदर की छत में सोने चांदी जैसे एवं अनेक बहुमूल्य पत्थर संगमरमर की मिली जुली सजावट है।
किले में बनी रंगमहल इमारत को शीशे से सजाया जाने के कारण इसे शीशा महल कहा जाता है।
औरंगजेब ने इस में मोती मस्जिद का निर्माण करवाया था।

टिप्पणियाँ

popular post