किसी चुंबकीय पदार्थ के चुंबकत्व को नष्ट करने की प्रक्रिया विचुम्बकन कहलाती है यदि किसी चुंबक को हथौड़े से पीटा जाए अथवा उसे उसके क्यूरी ताप पर गर्म करें तो पदार्थ का चुंबकत्व पूर्णतः नष्ट हो जाता है।
क्यूरी ताप
किसी भी पदार्थ का क्यूरी ताप वह ताप है जिसके नीचे पदार्थ लौह चुंबकीय तथा उसके ऊपर अनुचुंबकीय होता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें