ऑक्सीजन
ऑक्सीजन वायुमंडल में लगभग 21% (20.95) मात्रा में उपस्थित है। रासायनिक दृष्टि से यह अत्याधिक सक्रिय गैस है जिसका निर्माण हरे पेड़ - पौधे के द्वारा प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया तथा खनिज ऑक्साइड अपचयन से होता है यह एक प्राणीदायी गैस है क्योंकि इसके बिना जीव जंतु एवं मनुष्य के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है पृथ्वी पर दहन की क्रिया ऑक्सीजन के बिना असंभव है यह जैवमंडल में पोषक तत्वों के चक्रण एवं अवशिष्ट पदार्थों के सड़ने की प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करती है वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा ऑक्सीजन चक्र के माध्यम से संतुलित रहती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें