संदेश

चुंबक लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विद्युत-चुंबकको के उपयोग

विद्युत चुंबक के उपयोग निम्नलिखित है। 1. विद्युत-घंटियों, ध्वनि-विस्तारक, एवं दूरभाष यंत्र, ट्रांसफार्मर तथा डायनेमो की क्रोध आदि बनाने में इसका उपयोग किया जाता है। 2. विशालकाय विद्युत चुंबक को का चलनशील क्रेन द्वारा लोहे एवं स्टील की भारी वस्तु जैसे मशीनों, लोहे की चादर के गद्दारों, आदि को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए उपयोग किया जाता है। 3. अस्पतालों में आंख तथा शरीर के अन्य किसी भाग से लोहे तथा स्टील के टुकड़े छर्रे आदि निकालने में इसका उपयोग होता है।

विद्युत चुंबक की प्रबलता को प्रभावित करने वाले कारक

विद्युत चुंबक की प्रबलता को प्रभावित करने वाले कारक निम्नलिखित हैं। 1. परिनालिका में प्रवाहित विद्युत धारा की प्रबलता धारा बढ़ाने पर विद्युत चुंबक की प्रबलता बढ़ती है। 2. परिनालिका की प्रति एकांक लंबाई में तार के फेरे की संख्या परिनालिका में प्रति एकांक लंबाई में तारों के जितने अधिक फेरे होते हैं विद्युत चुंबक की प्रबलता उतनी ही अधिक होती है। 3. परिनालिका में प्रयुक्त क्रोड का पदार्थ। क्रोड के पदार्थ की चुंबकशीलता जितनी अधिक होती है विद्युत चुंबक की प्रबलता भी उतनी ही अधिक होता है।

विचुम्बकन

चित्र
किसी चुंबकीय पदार्थ के चुंबकत्व को नष्ट करने की प्रक्रिया विचुम्बकन कहलाती है यदि किसी चुंबक को हथौड़े से पीटा जाए अथवा उसे उसके क्यूरी ताप पर गर्म करें तो पदार्थ का चुंबकत्व पूर्णतः नष्ट हो जाता है। क्यूरी ताप किसी भी पदार्थ का क्यूरी ताप वह ताप है जिसके नीचे पदार्थ लौह चुंबकीय तथा उसके ऊपर अनुचुंबकीय होता है।

popular post