आदिश राशि (Scalar Quantity) एवं सदिश राशि (Vector Quantity)

अदिश राशि(Scalar Quantity) किसे कहते हैं?

👉वैसी भौतिक राशि जिसमें केवल परिणाम होता है दिशा नहीं उसे अदिश राशि कहा जाता है जैसे द्रव्यमान, चाल, आयतन, कार्य, समय, ऊर्जा आदि

सदिश राशि (Vector Quantity) किसे कहते हैं?

👉वैसी भौतिक राशि जिसमें परिणाम के साथ-साथ दिशा भी रहती है और जो योग के निश्चित नियमों के अनुसार जोड़ी जाती है उन्हें सदिश राशि कहते हैं जैसे:- वेग, विस्थापन, बल, त्वरण आदि

नोट विद्युत धारा ताप दाब ये सभी आदिश राशि हैं।

दूरी (Distance) किसे कहते हैं?

👉किसी दिए गए समय अंतराल में वस्तु द्वारा तय किए गए मार्ग की लंबाई को दूरी कहते हैं यह एक अदिश राशि है ये सदैव धनात्मक (+v) होती है।

विस्थापन (Displacement)  किसे कहते हैं?

👉एक निश्चित दिशा में दो बिंदुओं के बीच की लंबवत (न्यूनतम) दूरी को विस्थापन कहते हैं। यह सदिश राशि है इसका S.I. मात्रक मीटर है।

चाल (Speed) किसे कहते हैं?

👉किसी वस्तु द्वारा प्रति सेकंड तय की गई दूरी को चाल कहते हैं

चाल बराबर दूरी/समय होता है  यह एक अदिश राशि है इसका S.I. मात्रक मीटर प्रति सेकंड  है।

वेग ( velocity)  किसे कहते हैं?

👉किसी वस्तु के विस्थापन की दर को या एक निश्चित दिशा में प्रति सेकेंड वस्तु द्वारा तय की गई दूरी को वेग कहते हैं यह एक सदिश राशि है इसका S.I. मात्रक मीटर प्रति सेकंड  (m/s) है।

त्वरण (Acceleration)  किसे कहते हैं?

👉किसी वस्तु के वेग में परिवर्तन की दर को त्वरण कहते हैं यह एक सदिश राशि है इसका S.I. मात्रक मीटर प्रति सेकंड स्क्वायर (m/s2) है यदि समय के साथ वस्तु का वेग घटता है तो त्वरण गुणात्मक होता है जिसे मंदन कहते हैं

वृत्तीय गति ( circular motion ) किसे कहते हैं?

👉जब कोई वस्तु किसी भी वृत्तीय मार्ग पर गति करती है तो उसकी गति को वृत्तीय गति कहते हैं यदि यह एक समान चाल से गति करती है तो उसकी गति को एक समान वृत्तीय गति कहते हैं वृत्तीय गति एक त्वरित  गति होती है क्योंकि वेग की दिशा प्रत्येक बिंदु पर बदल जाती 

कोणीय  वेग (Angular velocity) किसे कहते हैं?

👉वृत्ताकार मार्ग पर गतिशील कण को वृत्त के केंद्र से मिलाने वाली रेखा एक सेकंड में जितने कोण से घूम जाती है उसे उस कण का कोणीय वेग कहते हैं।इसे प्रायः (ῳ) ओमेगा से दर्शाया जाता है।

सवेग (momentum)  किसे कहते हैं?

👉किसी वस्तु के द्रव्यमान तथा वेग  के गुणनफल को उस वस्तु का संवेग कहते हैं अर्थात संवेग बराबर होता है वेग गुनी द्रव्यमान यह एक सदिश राशि है, इसका S.I मात्रक Km.m/s

टिप्पणियाँ

popular post

नौवतखाने में इबादत 10th class Hindi question and answer

आविन्यों 10th class objective question and answer

विद्युत बल तथा गुरुत्वाकर्षण बल में तुलना (comparison between electric force and gravitational force)

नाखून क्यों बढ़ते हैं class 10th Hindi question an answer

कोलेजियम प्रणाली (Collegium System)

शिक्षा और संस्कृति 10th class Hindi question and answer महात्मा गांधी

नौवतखाने में इबादत 10th class Hindi Objective question and answer

संक्षिप्त विवरण :- भारत

भूतापीय ऊर्जा (Geothermal Energy)-