अवतल दर्पण का उपयोग physics
अवतल दर्पण के उपयोग
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
दाढ़ी बनाने में
चुकी अवतल दर्पण निकट रखी वस्तु का सीधा बड़ा तथा आभासी प्रतिबिंब बनाता है इसीलिए बड़ी वक्रता त्रिज्या वाले अवतल दर्पण का उपयोग हजामत ( दाढ़ी बनाने के लिए) दर्पण के रूप में प्रयोग किया जाता हैं
परावर्तक सतह
टॉर्च वाहनों के हेड लाइटों तथा सर्च लाइटों में अवतल दर्पण का उपयोग परावर्तकों के रूप में किया जाता है इसमें प्रकाश के स्रोत (बल्ब) को अवतल दर्पण की फोकस पर रखा जाता है जिससे परिवर्तन के बाद प्रकाश का समानांतर किरण पुंज प्राप्त होता है
डॉक्टर द्वारा
रोगियों के नाक कान गले दांत आदि की जांच के लिए डॉक्टर अवतल दर्पण का उपयोग करते हैं, जो किसी प्रकाश स्रोत जैसे बिजली के बल्ब से आते प्रकाश को एक छोटी सी जगह में केंद्रित कर देते हैं
सौर भट्ठियों में
सौर भट्ठियों में सूर्य से आती ऊष्मा ऊर्जा को बड़े-बड़े अवतल दर्पण द्वारा छोटी जगह पर केंद्रित किया जाता है और इससे प्राप्त ऊष्मा से कई प्रकार के उपयोग लिए जाते हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें