मछलिObjective question and answer

 विनोद कुमार शुक्ल द्वारा रचित कहानी है

  • (A) बहादुर
  • (B) मछली 
  • (C) विष के दाँत 
  • (D) कुहासा

विनोद कुमार शुक्ल का पहला कविता संग्रह “लगभग जयहिंद' कब प्रकाशित हुआ?

  • (A) 1970 में
  • (B) 1971 में 
  • (C) 1972 में 
  • (D) 1973 में

  'नौकर की कमीज' किस विधा की रचना है ?

  • (A) निबंध 
  • (B) कहानी 
  • (C) नाटक 
  • (D) उपन्यास

पिताजी ने बाजार से कितनी मछलियाँ खरीदी थीं?
  • (A) एक 
  • (B) दो 
  • (C) तीन 
  • (D) चार
‘पेड़ पर कमरा' किनकी रचना है?
  • (A) वीरने डंगवाल 
  • (B) रामविलास शर्मा
  • (C) रामचन्द्र शुक्ल
  • (D) विनोद कुमार शुक्ल 
कथाकार मछली लेकर घर जाने के दरम्यान क्यों दौड़ रहे थे? 
  •  (A) मछली खाने की जल्द थी
  • (B) मछली मर जाने का डर था
  • (C) पिताजी ने दौड़कर जाने को कहा था " 
  • (D) वर्षा के कारण
 'मछली' कहानी शुक्लजी के किस संकलन से ली गई है?
  • (A) महाविद्यालय से 
  • (B) सब कुछ होना बचा रहेगा से 
  • (C) पेड़ पर कमरा से 
  • (D) खिलेगा तो देखेंगे से 
 'विनोद कुमार शुक्ल का जन्म किस राज्य में हुआ था?
  • (A) हरियाणा 
  • (B) राजस्थन 
  • (C) उत्तरप्रदेश
  • (D) छत्तीसगढ़
 कथाकार के झोले में कितनी मछलियाँ थीं? 
  • A) दो 
  • (B) तीन
  • (C) चार 
  • (D) पाँच 
लेखक रास्ते में मन-ही-मन सोच रहे थे
  • (A) एक मछली पिताजी से माँग लेंगे। 
  • (B) तीनों मछलियों को पिताजी से माँग लेंगे 
  • (C) सभी मछलियों को खा जाएँगे 
  • (D) सभी मछलियों को कुएं में डाल देंगे
कौन ठंढ से काँप रहा था?
  •  (A) कथाकार
  • (B) संतू  
  • (C) भग्गू
  • (D) कथाकार की बहन
कथाकार के पिताजी जब मछली खरीद रहे थे तब कितनी मछली मर गई थी?
  • (A) एक 
  • (B) दो 
  • (C) तीन 
  • (D) चार
 शक्लजी 'इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में किस पद पर थे।
  •  (A) किरानी
  • (B) एसोसिएट प्रोफेसर 
  • (C) मेंटेनेंस इनचार्ज 
  • (D) इनमें से कोई नहीं
विनोद कुमार शुक्ल 'दयावती मोदी कवि शेखर सम्मान' से कब सम्मानित किया गया ? 
  •  (A) 1993 ई० में 
  • (B) 1995 ई. में 
  • (C) 1997 ई० में 
  • (D) 1999 ई. में
 मछली से कौन डर रहा था ?
  • (A) संतू
  • (B) भग्गू 
  • (C) कथाकार की माँ 
  • (D) कथाकार की बहन
किस मछली की आँखों में लेखक अपनी छाया देखना चाहता था ?
  • (A) नीचे दबी हुई मछली की 
  • (B) तैरते हुए मछली की
  • (C) छोटी मछली की 
  • (D) सबसे बड़ी मछली की
“लगभग जयहिन्द' शुक्लजी की रचना है
  • (A) काव्य-संग्रह 
  • (B) उपन्यास
  • (C) कहानी-संग्रह 
  • (D) इनमें से कोई नहीं
संतू भींगने से बचने के लिए कहाँ खड़ा हो गया?
  • (A) पेड़ के नीचे 
  • (B) मकान के नीचे 
  • (C) झोपड़ी के नीचे 
  • (D) छाता के नीचे
 मछली काटने का काम किसके द्वारा किया जाता था? 
  •  (A) पिताजी के द्वारा 
  • (B) लेखक के द्वारा
  • (C) पड़ोसी के द्वारा 
  • (D) भगू के द्वारा
 'मसाला' कौन पीस रही थी?
  • (A) लेखक की बहन 
  • (B) लेखक की माँ
  • (C) लेखक की दादी 
  • (D) लेखक की बुआ 
किस मछली की आँखों में झाँकने से अपनी परछाई नहीं दिखती?
  • (A) जीवित मछली 
  • (B) मृत मछली 
  • (C) तैरती हुई मछली 
  • (D) रोहू मछली
किस साधन के ऊपर रखकर मछली काटी जाती थी
  • (A) पत्थर के ऊपर 
  • (B) लोहे के ऊपर
  • (C) पाटे के ऊपर 
  • (D) चौकी के ऊपर
परिवार के नौकर का क्या नाम था ?
  • (A) संतू
  • (B) महंतू 
  • (C) भग्गू 
  • (D) नरेन 
किसे घर में मछली या मांस बनना अच्छा नहीं लगता था ? 
  • (A) पिताजी को
  • (B) भग्गू को 
  • (C) लेखक को
  • (D) माँ को
भग्गू कौन था?
  • (A) लेखक का चाचा 
  • (B) लेखक का भाई 
  • (C) पड़ोसी 
  • (D) घर का नौकर
घर के अंदर की तरफ से किसके जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आ रही थी?
  • (A) भग्गू की 
  • (B) माँ की 
  • (C) भाई की 
  • (D) पिताजी की
'मछली' शीर्षक कहानी कहानीकार विनोद कुमार शुक्ल के किस कहानी-संग्रह से ली गई है? 
  • (A) पेड़ पर कमरा 
  • (B) महाविद्यालय 
  • (C) मानसरोवर
  • (D) कोठरी की बात
विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कब हुआ?
  • (A) 1 जनवरी, 1936 तक 
  • (B) 1 जनवरी, 1937 तक
  • (C) 1 जनवरी, 1938 तक 
  • (D) 1 जनवरी, 1939 तक
कहानीकार के छोटे भाई का नाम क्या है? 
  •  (A) भग्गू 
  • (B) जग्गू 
  • (C) संतू 
  • (D) दीनू 
"घर में घुसे तो साले के हाथ-पैर तोड़कर बाहर फेंक देना"-ऐसा किसने कहा था ?
  • (A) भग्गू 
  • (B) संतू
  • (C) माँ 
  • (D) पिताजी
 भग्गू संतू के पीछे-पीछे क्यों भागा? 
  •  (A) संतू को मारने के लिए 
  • (B) संतू को बुलाने के लिए
  • (C) मछली छीनने के लिए 
  • (D) संतू को समझाने के लिए
विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कहाँ हुआ था ? 
  •  (A) राजनाँद, छत्तीसगढ़ 
  • (B) दुर्ग, छत्तीसगढ़ 
  • (C) नेउरा, बिहार 
  • (D) नालंदा, बिहार
 विनोद कुमार शुक्ल 'निराला सृजन पीठ' में अतिथि साहित्यकार के रूप में कब-से-कब तक रहे?
  •  (A) 1988 से 1990 तक 
  • (B) 1990 से 1992 तक
  • (C) 1992 से 1994 तक 
  • (D) 1994 से 1996 तक
 संतू मछली लेकर क्यों भागा?
  • (A) बेचने के लिए 
  • (B) खाने के लिए
  • (C) काटने के लिए 
  • (D) कुएँ में डालने के लिए
शुक्लजी की कहानी-संग्रह है
  • (A) नौकर की कमीज 
  • (B) दीवार में एक खिड़की रहती थी
  • (C) खिलेगा तो देखेंगे
  • (D) पेड़ पर कमरा 

टिप्पणियाँ

popular post

आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

नीतिश्लोकाः 10th class sanskrit

नौवतखाने में इबादत 10th class Hindi Objective question and answer

cryptocurrency क्रीपटॉकरेंसी

मछली 10th class Hindi question and answer

भूतापीय ऊर्जा (Geothermal Energy)-

अवतल दर्पण का उपयोग physics