विद्युत क्षेत्र तथा उसकी तीव्रता (electric field and its intensity)
electric field and its intensity |
विद्युत क्षेत्र (Electric field)
👉किसी विद्युत आवेश अथवा आवेशों के समुदाय के चारों ओर का वह क्षेत्र जिसमें कोई अन्य आवेश एक विद्युत बल का अनुभव करता है विद्युत क्षेत्र कहलाता है कई आवशों की उपस्थिति से उन सबके विद्युत क्षेत्र परस्पर अध्यारोपित हो जाते हैं।
विद्युत क्षेत्र की तीव्रता
विद्युत क्षेत्र की तीव्रता (Electric field intensity)
👉विद्युत क्षेत्र में किसी बिंदु पर रखे धान परीक्षण आवेश पर लगने वाले बल तथा धन परीक्षण आवेश के परिणाम की निष्पत्ति को उस बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता कहते हैं।
- विद्युत क्षेत्र की तीव्रता एक सदिश राशि है तथा इसकी दिशा वही होती है जो धन परीक्षा आवेश पर लगने वाले बल की दिशा होती है
- विद्युत क्षेत्र की तीव्रता की मात्रक न्यूटन प्रति कूलाॅम (N/C) होता है।
- विद्युत क्षेत्र की तीव्रता की विमीय सूत्र
- धनावेश पर बल की दिशा विद्युत क्षेत्र की दिशा के अनुदेश तथा ऋणावेश पर बल की दिशा विद्युत क्षेत्र के दिशा के विपरीत होती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें