मछलिObjective question and answer
विनोद कुमार शुक्ल द्वारा रचित कहानी है (A) बहादुर (B) मछली (C) विष के दाँत (D) कुहासा विनोद कुमार शुक्ल का पहला कविता संग्रह “लगभग जयहिंद' कब प्रकाशित हुआ? (A) 1970 में (B) 1971 में (C) 1972 में (D) 1973 में 'नौकर की कमीज' किस विधा की रचना है ? (A) निबंध (B) कहानी (C) नाटक (D) उपन्यास पिताजी ने बाजार से कितनी मछलियाँ खरीदी थीं? (A) एक (B) दो (C) तीन (D) चार ‘पेड़ पर कमरा' किनकी रचना है? (A) वीरने डंगवाल (B) रामविलास शर्मा (C) रामचन्द्र शुक्ल (D) विनोद कुमार शुक्ल कथाकार मछली लेकर घर जाने के दरम्यान क्यों दौड़ रहे थे? (A) मछली खाने की जल्द थी (B) मछली मर जाने का डर था (C) पिताजी ने दौड़कर जाने को कहा था " (D) वर्षा के कारण 'मछली' कहानी शुक्लजी के किस संकलन से ली गई है? (A) महाविद्यालय से (B) सब कुछ होना बचा रहेगा से (C) पेड़ पर कमरा से (D) खिलेगा तो देखेंगे से 'विनोद कुमार शुक्ल का जन्म किस राज्य में हुआ था? (A) हरियाणा (B) राजस्थन (C) उ...