आर्मी वॉर कॉलेज, महू ने अपनी स्वर्ण जयंती मनाई

रक्षा मंत्रालय

आर्मी वॉर कॉलेज (एडब्ल्यूसी) महू ने भारतीय सेना के प्रमुखप्रशिक्षण संस्थान के रूप में अपनी स्थापना के 50 गौरवशाली वर्षों केउपलक्ष्य में आज अपनी स्वर्ण जयंती मनाई । यह कॉलेज भारतीय सेना में सभीसामरिक प्रशिक्षण का प्रमुख केंद्र है एवं पूरी तरह से भारतीय सशस्त्र बलोंके और मित्र देशों के अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए उत्तरदाई है । कॉलेजयुद्धकला की शिक्षा प्राप्त करने, रणनीति, रसद, समकालीन सैन्य अध्ययन एवंसैन्य सिद्धांत में सुधार का अग्रणी स्थान है ।

आर्मी वॉर कॉलेज अपनी गौरवशाली विशिष्ट पहचान के साथ अंकितआदर्श वाक्य 'युद्धाय कृतनिश्चयः' के साथ खड़ा हुआ है जिसका अर्थ है 'युद्धके लिये निश्चय करके खड़ा हो जा' । 1971 के बाद से अपनी मामूलीशुरुआत के बाद से यह कॉलेज सीखने और सैन्य नेतृत्व के विकास के एक शानदारऔर जीवंत केंद्र के रूप में उभरा है । कॉलेज की क्षमता, स्थिति औरप्रतिष्ठा में वृद्धि हुई है जिससे इसके संस्थापक का नज़रिया सराहनीय ढंग सेपूरा हो पाया । यह कॉलेज उन विशिष्ट अधिकारियों के लिए अल्मा मेटर बना हुआहै जिन्होंने आजादी के बाद से भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा अंजाम दिए गएसभी सैन्य अभियानों में अमिट छाप छोड़ी है ।

एडब्ल्यूसी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल वी एस श्रीनिवास केमार्गदर्शन में मुख्य आयोजन से पहले स्वर्ण जयंती साइक्लोथॉन, नौकायनरेगाटा और एक वेबिनार समेत अनेक गतिविधियां और समारोह आयोजित किए गए, जिनकाशीर्षक था "दशकों से युद्धकला का विकास, भारतीय सैन्य विरासत, उभरतेविषय/संघर्षों के स्वरूप एवं भारतीय सैन्य चिंतन का पुनर्अंशांकन"।

एडब्ल्यूसी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल वीएस श्रीनिवास नेसभी रैंकों और रक्षा से जुड़े नागरिक कर्मचारियों के लिए विशेष सैनिकसम्मेलन को संबोधित किया । अपने संबोधन के दौरान कमांडेंट ने अपनेकर्तव्यों का निर्वहन करते हुए व्यावसायिकता और उनके द्वारा प्रदर्शितसमर्पण के उच्च मानकों के लिए सभी रैंकों और रक्षा क्षेत्र से सम्बंधितनागरिकों की सराहना की । उन्होंने आह्वान किया कि वे उसी उत्साह और उमंग केसाथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहें । चयनित व्यक्तियों को विभिन्नक्षेत्रों में उनकी सराहनीय सेवा के लिए सम्मानित किया गया।

आर्मी वॉर कॉलेज में आज सुबह पुष्पांजलि समारोह का आयोजन कियागया । लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला, जीओसी-इन-सी आर-ट्रैक, लेफ्टिनेंट जनरलवीएस श्रीनिवास, कमांडेंट, एडब्ल्यूसी, प्रतिष्ठित पूर्व सैनिकों तथाएडब्ल्यूसी के पूर्व कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल दुष्यंत सिंह (सेवानिवृत्त)और लेफ्टिनेंट जनरल पीजी कामथ, (सेवानिवृत्त) ने पुष्पांजलि अर्पित की।

समारोह का समापन सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने प्रथम दिन कवर का विमोचनकर और आर्मी वॉर कॉलेज पर ई-बुक का शुभारंभ कर किया । इस ऐतिहासिक मौके परगोल्डन जुबली ट्रॉफी का अनावरण भी किया गया । सेना प्रमुख ने अपने संदेशमें कहा कि आर्मी वॉर कॉलेज में प्रशिक्षण का दर्शन दृष्टिकोण के लिहाज सेआधुनिक और समकालीन है और सशस्त्र बलों की लगातार बदलती जरूरतों को पूराकरने के लिए निरंतर विकसित हो रहा है । कॉलेज ने आधुनिक काल का 'तक्षशिला' होने का अपना मज़बूत रिकॉर्ड क़ायम रखा है । चूंकि यह कॉलेज स्वर्णिम क्षितिजपर अग्रसर है इसलिए मैं भविष्य के किए जाने वाले उनके सभी प्रयासों मेंउनकी सफलता की कामना करता हूं ।

टिप्पणियाँ

popular post

मछलिObjective question and answer

आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

नौवतखाने में इबादत 10th class Hindi Objective question and answer

पर्यायवाची शब्द Hindi grammar

मछली 10th class Hindi question and answer

जलवायु परिवर्तन

भूतापीय ऊर्जा (Geothermal Energy)-

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2020-21 में प्रतिदिन 37 किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण कर नया कीर्तिमान बनाया