सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2020-21 में प्रतिदिन 37 किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण कर नया कीर्तिमान बनाया

 सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा पिछले कुछ वर्षों में देश भर में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में काफी प्रगति हुई है। मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2020-21 में प्रतिदिन 37 किलोमीटर राजमार्गों के निर्माण कर नया कीर्तिमान बनाया है, जो अभूतपूर्व है। सड़क परिवहन और राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कल शाम एम/ओ आरटीएच के अधिकारियों को सम्मानित किया और प्रशंसा पत्र प्रदान किए। मंत्री ने कहा कि यह अधिकारियों और अन्य हितधारकों के समर्पण और टीम भावना के साथ काम करने के बिना संभव नहीं होता। उन्होंने कहा कि ये उपलब्धियां अभूतपूर्व हैं और दुनिया का कोई भी देश इसका मुकाबला करने में सक्षम नहीं हैं।


 


नीचे संक्षेप में प्रमुख उपलब्धियां:


पिछले 7 वर्षों में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 91,287 किलोमीटर (अप्रैल 2014 के अनुसार) से 1,37,625 किलोमीटर (20 मार्च 2021 तक) 50% बढ़ गई है;

वित्त वर्ष 2015 में 33,414 करोड़ रुपये से वित्त वर्ष 2022 में 1,83,101 करोड़ रुपये तक कुल बजटीय परिव्यय में वृद्धि हुई;

कोविद-19 संबंधित प्रभाव के बावजूद वित्त वर्ष 2020 के मुकाबले वित्त वर्ष 2021 में स्वीकृत राशि में 126% की वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2020 के मुकाबले वित्त वर्ष 2021 में किलोमीटर की लंबाई में भी 9% की वृद्धि हुई है;

वित्त वर्ष 2015 से वित्त वर्ष 2021 के दौरान औसत वार्षिक परियोजना पुरस्कार (वार्षिक औसत पुरस्कार की लंबाई) वित्त वर्ष 2014 से वित्त वर्ष 2014 की तुलना में 85% बढ़ी है;

वित्त वर्ष 2015 से वित्त वर्ष 2021 के दौरान औसत वार्षिक निर्माण (औसत वार्षिक निर्माण लंबाई) वित्त वर्ष 2010 से वित्त वर्ष 2014 की तुलना में 83% की वृद्धि हुई है;

वित्त वर्ष 2020 की तुलना में वित्त वर्ष 2021 के अंत में चालू परियोजना कार्यों की संचयी लागत में 54% की वृद्धि हुई है (31 मार्च तक);


टिप्पणियाँ

popular post

फाइबर ऑप्टिकल केबल के लाभ (advantage of fibre optical cable)

पुंग चोलम (pung cholom)

आदिश राशि (Scalar Quantity) एवं सदिश राशि (Vector Quantity)

विराम चिन्ह

विशेषण - विशेषण की परिभाषा, विशेषण के भेद उदाहरण सहित

क्या कब और कैसे class 6 NCERT SHORT NOTES

विद्युत क्षेत्र तथा उसकी तीव्रता (electric field and its intensity)

गुलाम वंश gk || lucent's in hindi ||gulam vansh|lucent one liner gulam ...