विद्युत बल तथा गुरुत्वाकर्षण बल में तुलना (comparison between electric force and gravitational force)
विद्युत बल तथा गुरुत्वाकर्षण बल में तुलना (comparison between electric force and gravitational force)
विद्युत बल तथा गुरुत्वाकर्षण बल दोनों एक ही नियम के आधार पर कार्य करते हैं एवं दोनों ही निर्वात में क्रियाशील रहते हैं इन दोनों दलों के बीच प्रमुख अंतर निम्नलिखित है।
- विद्युत बल आकर्षणात्मक तथा प्रतिकर्षणात्मक दोनों होता है जबकि गुरुत्वाकर्षण बल केवल आकर्षणात्मक होता है इससे ज्ञात होता है कि आवेश दो प्रकार के होते हैं जबकि द्रव्यमान केवल एक ही प्रकार का होता है
- विद्युत बल दोनों आवेशों के बीच के माध्यम पर निर्भर करता है जबकि गुरुत्वाकर्षण बल दोनों द्रव्यमान के बीच के माध्यम पर निर्भर नहीं होता है।
- विद्युत बल, गुरुत्वाकर्षण बल की तुलना में अत्यंत प्रबल होता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें