सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
यूरोप में राष्ट्रवाद 10th class history objective question and answer
गैरीबाल्डी पेशे से क्या था ?
- (A) सिपाही
- (B) किसान
- (C) जमींदार
- (D) नाविक
'काउंट काबूर' को विक्टर इमैनुएल ने किस पद पर नियुक्त किया ?
- (A) सेनापति
- (B) फ्रांस में राजदूत
- (C) प्रधानमंत्री
- (D) गृहमंत्री
वियना काँग्रेस के द्वारा फ्रांस में किस शासक वंश की पुनर्स्थापना की गई थी?
- (A) हैप्सबर्ग
- (B) आर्लियां
- (C) बूर्वो
- (D) जारशाही
'यूरोप का मरीज' किसे कहा जाता था?
- (A) रूस को
- (B) जर्मनी को
- (C) तुर्की को
- (D) यूनान को
नेपोलियन ने जर्मनी में किस संघ की स्थापना की?
- (A) ट्रांसपेडेन संघ
- (B) सिसेल्पाइन संघ
- (C) राइन संघ
- (D ) इनमें किसी की नहीं
किस संधि द्वारा स्वतंत्र यूनान राष्ट्र की स्थापना हुई?
- (A) वियना की संधि द्वारा
- (B) कुस्तुनतुनिया की संधि द्वारा
- (C) प्राग की संधि द्वारा
- (D) एडियानोपुल की संधि द्वारा
यंग यूरोप की स्थापना किसने की थी?
- (A) काबूर ने
- (B) मेजिनी ने
- (C) बिस्मार्क ने
- (D) गैरीबाल्डी ने
नव गुएल्फ आंदोलन कहाँ हुआ था?
- (A) इटली में
- (B) जर्मनी में
- (C) फ्रांस में
- (D) ब्रिटेन में
मेटरनिक कौन था?
- (A) ऑस्ट्रिया का चांसलर
- (B) प्रशा का चांसलर
- (C) फ्रांस का सम्राट
- (D) रूस का जार
कार्बोनारी की स्थापना किस वर्ष हई थी?
- (A) 1810 में
- (B) 1815 में
- (C) 1830 में
- (D) 1848 में
1830 की क्रांति के बाद फ्रांस में किस प्रकार का शासन स्थापित हुआ?
- (A) निरंकुश राजतंत्र
- (B) संघीय शासन व्यवस्था
- (C) गणराज्य
- (D) संवैधानिक राजतंत्र
लाल कुर्ता की टुकड़ी का गठन किसने किया था?
- (A) बिस्मार्क ने
- (B) कावूर ने
- (C) मेजिनी ने
- (D) गैरीबाल्डी ने
सेडाओ के युद्ध में किसकी पगजय हुई?
- (A) प्रशा की
- (B) सार्डिनिया की
- (C) ऑस्ट्रिया की
- (D) नेपुल्स की
रक्त और लौह की नीति किसने अपनाई?
- (A) बिस्मार्क ने
- (B) फ्रेडरिक विलियम चतुर्थ ने
- (C) विलियम प्रथम ने
- (D) गैरीबाल्डी ने
किस यूद्ध के बाद जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ?
- (A) क्रीमिया का युद्ध
- (B) सेडाओ का युद्ध
- (C) प्रशा-डेनमार्क युद्ध
- (D) सीडान का युद्ध
किस संधि द्वार जर्मनी का एकीकरण पृरा हुआ?
- (A) डेनमार्क की संधि द्वारा
- (B) गैस्टीन की संधि द्वारा
- (C) प्राग की संधि द्वारा
- (D) फ्रैंकफर्ट की संधि द्वारा
जर्मनी एवं इटली के एकीकरण के समय फ्रांस का शासक कौन था?
- (A) नेपोलियन बोनापार्ट
- (B) नेपोलियन-III
- (C) विक्टर इमैनुएल
- (D) विलियम प्रथम
गष्ट्रवाद की अवधारणा का जन्म किस घटना से माना जाता है?
- (A) पुर्नजागरण
- (B) धर्मसुधार आंदोलन
- (C) गौरवपूर्ण क्रांति
- (D) फ्रांस की क्रांति
किसने कहा था, "जब फ्रांस छीकता है तो बाकी यूरोप को सर्दी-जुकाम हो जाता है?
- (A) मेटरनिक ने
- (B) बिस्मार्क ने
- (C) मेजिनी ने
- (D) गैरीबाल्डी ने
यूरोपवासियों के लिए किस देश का साहित्य एवं ज्ञान-विज्ञान प्रेरणास्रोत रहा?
- (A) जर्मनी
- (B) यूनान
- (C) तुर्की
- (D) इंगलैंड
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें