यूरोप में राष्ट्रवाद 10th class history objective question and answer


गैरीबाल्डी पेशे से क्या था ?

  • (A) सिपाही 
  • (B) किसान 
  • (C) जमींदार 
  • (D) नाविक 

'काउंट काबूर' को विक्टर इमैनुएल ने किस पद पर नियुक्त किया ?

  • (A) सेनापति
  • (B) फ्रांस में राजदूत 
  • (C) प्रधानमंत्री 
  • (D) गृहमंत्री

वियना काँग्रेस के द्वारा फ्रांस में किस शासक वंश की पुनर्स्थापना की गई थी?

  • (A) हैप्सबर्ग 
  • (B) आर्लियां 
  • (C) बूर्वो 
  • (D) जारशाही 

'यूरोप का मरीज' किसे कहा जाता था? 

  • (A) रूस को
  • (B) जर्मनी को 
  • (C) तुर्की को 
  • (D) यूनान को

नेपोलियन ने जर्मनी में किस संघ की स्थापना की?

  • (A) ट्रांसपेडेन संघ 
  • (B) सिसेल्पाइन संघ
  • (C) राइन संघ 
  • (D ) इनमें किसी की नहीं

किस संधि द्वारा स्वतंत्र यूनान राष्ट्र की स्थापना हुई?

  • (A) वियना की संधि द्वारा 
  • (B) कुस्तुनतुनिया की संधि द्वारा
  • (C) प्राग की संधि द्वारा 
  • (D) एडियानोपुल की संधि द्वारा

यंग यूरोप की स्थापना किसने की थी?

  • (A) काबूर ने
  • (B) मेजिनी ने 
  • (C) बिस्मार्क ने 
  • (D) गैरीबाल्डी ने

नव गुएल्फ आंदोलन कहाँ हुआ था?

  • (A) इटली में 
  • (B) जर्मनी में 
  • (C) फ्रांस में 
  • (D) ब्रिटेन में

मेटरनिक कौन था?

  • (A) ऑस्ट्रिया का चांसलर 
  • (B) प्रशा का चांसलर 
  • (C) फ्रांस का सम्राट 
  • (D) रूस का जार

कार्बोनारी की स्थापना किस वर्ष हई थी?

  •  (A) 1810 में
  • (B) 1815 में 
  • (C) 1830 में 
  • (D) 1848 में

1830 की क्रांति के बाद फ्रांस में किस प्रकार का शासन स्थापित हुआ?

  • (A) निरंकुश राजतंत्र 
  • (B) संघीय शासन व्यवस्था
  • (C) गणराज्य
  • (D) संवैधानिक राजतंत्र

लाल कुर्ता की टुकड़ी का गठन किसने किया था? 

  • (A) बिस्मार्क ने 
  • (B) कावूर ने 
  • (C) मेजिनी ने
  • (D) गैरीबाल्डी ने

सेडाओ के युद्ध में किसकी पगजय हुई? 

  • (A) प्रशा की
  • (B) सार्डिनिया की 
  • (C) ऑस्ट्रिया की 
  • (D) नेपुल्स की

रक्त और लौह की नीति किसने अपनाई? 

  •  (A) बिस्मार्क ने 
  • (B) फ्रेडरिक विलियम चतुर्थ ने 
  • (C) विलियम प्रथम ने
  • (D) गैरीबाल्डी ने

किस यूद्ध के बाद जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ?

  •  (A) क्रीमिया का युद्ध 
  • (B) सेडाओ का युद्ध 
  • (C) प्रशा-डेनमार्क युद्ध 
  • (D) सीडान का युद्ध 

किस संधि द्वार जर्मनी का एकीकरण पृरा हुआ?

  •  (A) डेनमार्क की संधि द्वारा 
  • (B) गैस्टीन की संधि द्वारा 
  • (C) प्राग की संधि द्वारा 
  • (D) फ्रैंकफर्ट की संधि द्वारा

जर्मनी एवं इटली के एकीकरण के समय फ्रांस का शासक कौन था? 

  •  (A) नेपोलियन बोनापार्ट 
  • (B) नेपोलियन-III 
  • (C) विक्टर इमैनुएल 
  • (D) विलियम प्रथम

गष्ट्रवाद की अवधारणा का जन्म किस घटना से माना जाता है?

  • (A) पुर्नजागरण 
  • (B) धर्मसुधार आंदोलन 
  • (C) गौरवपूर्ण क्रांति 
  • (D) फ्रांस की क्रांति 

किसने कहा था, "जब फ्रांस छीकता है तो बाकी यूरोप को सर्दी-जुकाम हो जाता है?

  • (A) मेटरनिक ने 
  • (B) बिस्मार्क ने 
  • (C) मेजिनी ने 
  • (D) गैरीबाल्डी ने

यूरोपवासियों के लिए किस देश का साहित्य एवं ज्ञान-विज्ञान प्रेरणास्रोत रहा?

  • (A) जर्मनी 
  • (B) यूनान
  • (C) तुर्की 
  • (D) इंगलैंड

टिप्पणियाँ

popular post

नीतिश्लोकाः 10th class sanskrit

मछली 10th class Hindi question and answer

नागरी लिपि

कृषि मंत्रालय ने पहली बार आपदा प्रबंधन योजना ला रही है इस योजना के अंतरगत कृषि मंत्रालय ने 34 जोखिमों को सूचीबद्व किया है

रूसी क्रांति का प्रभाव 10th class history

गुलाम वंश gk || lucent's in hindi ||gulam vansh|lucent one liner gulam ...

मछलिObjective question and answer

सौरमंडल में पृथ्वी 6 class NCERT short notes