बांग्लादेश के बारे में Top question of general knowledge about Bangladesh बांग्लादेश

बांग्लादेश 

  •  बांग्लादेश विश्व में आठवाँ सबसे अधिक आबादी वाला देश है, जिसकी आबादी 16.4 करोड़ से अधिक है। 
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से बांग्लादेश विश्व में 93वाँ है।
  • राजधानी --  ढाका (सबसे बड़ा शहर) 
  • जनसंख्या घनत्व के मामले में यह विश्व में 11 वें स्थान पर है।
  • मुद्रा -- टाका (৳) (बीडीटी (BDT))
  • राष्ट्रगान:-- "आमार सोनार बांग्ला" (Bengali) ("मेरा सुनहरा बंगाल")
  • प्रयाण गीत:--  "नतुनेर गान" ("नौजवानों का गाना)
  • पश्चिम पाकिस्तान की तत्कालीन सरकार के अन्याय के विरुद्ध 1971 में भारत के सहयोग से एक रक्तरंजित युद्ध के बाद स्वाधीन राष्ट्र बांग्लादेश  बना । 
  • 26 मार्च को प्रत्येक वर्ष यह देश अपना स्वतन्त्रता दिवस मानता है।
    •  इस दिन यहाँ राष्ट्रीय अवकाश होता है।
  • बांग्लादेश की राजनीति में राष्ट्रपति संवैधानिक प्रधान होता है, जबकि प्रधानमंत्री देश का प्रशासनिक प्रमुख होता है। 
  • राष्ट्रपति को हर पाँच साल बाद चुना जाता है।
  • प्रधानमंत्री की नियुक्ति, राष्ट्रपति द्वारा की जाती है,
    • प्रधानमंत्री ऐसे व्यक्ति को चुना जाता है जो उस समय संसद का सदस्य हो और राष्ट्रपति को विश्वास दिलाये कि उसे संसद में बहुमत का समर्थन हासिल है। 
    • प्रधानमंत्री अपने मंत्रियों की कैबिनेट गठित करता है जिसके नियुक्ति की मंजूरी राष्ट्रपति देता है।
  • बांग्ला देश की जलवायु - उष्णकटिबंधीय जलवायु है,
    •  यहाँ अक्तूबर से मार्च तक जाड़े का मौसम होता है।
    •  मार्च से जून तक उमस भरी गर्मी होती है 
    • और मार्च से जून तक मानसून के मौसम की बारिश होती है।
    •  बांग्लादेश को प्राय: हर साल चक्र्वातीय तूफान का सामन करना पड़ता है।
  •  ढाका यहाँ का सबसे बड़ा शहर है, अन्य बड़े शहरों में चिटगाँव, राजशाही और खुलना हैं।
  •  चिटगाँव के दक्षिण में स्थित काक्स बाजार विश्व के सबसे लंबे समुद्रतटों में से एक है।
  • बांग्लादेश में अपनी मूल भाषा के रूप में 98% से अधिक बंगाली भाषा बोलते हैं, जो यहाँ की आधिकारिक भाषा है
  • 2011 की जनगणना के अनुसार बांग्लादेश की जनसंख्या 1423.00 लाख है

टिप्पणियाँ

popular post

मछलिObjective question and answer

आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

नौवतखाने में इबादत 10th class Hindi Objective question and answer

पर्यायवाची शब्द Hindi grammar

आर्मी वॉर कॉलेज, महू ने अपनी स्वर्ण जयंती मनाई

मछली 10th class Hindi question and answer

जलवायु परिवर्तन

भूतापीय ऊर्जा (Geothermal Energy)-

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2020-21 में प्रतिदिन 37 किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण कर नया कीर्तिमान बनाया