कृषि

 

कृषि

कृषि मानव सभ्यता का आधार है क्योंकि यह जीवन की मूल जरूरतों जैसे भोजन, ईंधन और कपड़ा, को पूरा करती है। खेती का इतिहास तो 10-12 हजार साल से ज्यादा पुराना नहीं है। प्रागैतिहासिक काल में महिलाओं द्वारा खाद्यान्नों की खोज करने से लेकर परंपरागत किस्मों को उगाने और बचाने तक उपज को बढ़ाना और उसकी गुणवत्ता को सुधारना ही मुख्य उद्देश्य रहा औद्योगीकरण से पहले खेती करना एक श्रमसाध्य कार्य था लेकिन यंत्रीकरण के बाद, विशेष रूप से ट्रैक्टर के आने के बाद खेती करना काफी सरल हो गया। संश्लेषित उर्वरकों और कीटनाशकों, चयनित नस्ल की फसलों और यंत्रीकरण ने कृषि को एक नई दिशा दी । उन्नीसवीं शताब्दी के आरंभ में कृषि तकनीकों, उपकरणों, सीड स्टॉक में आए परिवर्तन ने उपज को कई गुणा बढ़ा दिया। प्राचीन काल की तुलना में एक परिवर्तन यह आया कि पहले लोग खेती केवल अपने भरण-पोषण के लिए करते थे जबकि अब ऐसा नहीं है।

कुदरत जो करिश्मा लाखों सालों में कर पाती थी, अब आनुवंशिक अभियांत्रिकी के जरिए पलक झपकते ही किया जा रहा है। वर्तमान में फसल की उत्पादकता बढ़ाना जितना महत्वपूर्ण है, उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है फसलों की सुरक्षा करना । कृषि तकनीकों जैसेकि सिंचाई, फसल चक्रण, उर्वरक, कीटनाशकों का विकास काफी पहले हो गया था लेकिन पिछली शताब्दी में इसमें बहुत परिवर्तन आया। विज्ञान और प्रौद्योगिकी में हुए विकास के कारण पिछली शताब्दी में जहां उत्पादकता बढ़ी वहीं किसानों के श्रम में भी कमी आई। पराजीनी पद्धति के सहारे सुपर फसलें विकसित करने में सहायता मिली जो कीटरोधी, रोग प्रतिरोधी, लवण व सूखा प्रतिरोधी होने के साथ साथ अनेक पोषक गुणों से भरपूर हैं।


टिप्पणियाँ

popular post

मछलिObjective question and answer

आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

नौवतखाने में इबादत 10th class Hindi Objective question and answer

आविन्यों 10th class objective question and answer

पर्यायवाची शब्द Hindi grammar

परम्परा का मूल्यांकन 10th class Hindi Objective Question and answer

आर्मी वॉर कॉलेज, महू ने अपनी स्वर्ण जयंती मनाई

मछली 10th class Hindi question and answer

जलवायु परिवर्तन