शिक्षित बेरोज़गारी (Educated Unemployment)
शिक्षित बेरोज़गारी (Educated Unemployment)
जब किसी शिक्षित व्यक्ति को उसकी शिक्षा व दक्षता के अनुरूप रोज़गार नहीं मिल पाता है तो इस स्थिति को शिक्षित बेरोज़गारी कहते हैं। वस्तुतः जब शिक्षितों की संख्या बढ़ रही हो और उसी अनुपात में रोज़गार सृजित न हो रहे हों या शिक्षा बाज़ार की मांग के अनुकूल न हो तो शिक्षित बेरोज़गारी की दशा देखने को मिलती है। भारत में इस किस्म के बेरोज़गारी की चुनौती काफी सघन है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें