संदेश

राजव्यथा लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शिक्षित बेरोज़गारी (Educated Unemployment)

शिक्षित बेरोज़गारी (Educated Unemployment) जब किसी शिक्षित व्यक्ति को उसकी शिक्षा व दक्षता के अनुरूप रोज़गार नहीं मिल पाता है तो इस स्थिति को शिक्षित बेरोज़गारी कहते हैं। वस्तुतः जब शिक्षितों की संख्या बढ़ रही हो और उसी अनुपात में रोज़गार सृजित न हो रहे हों या शिक्षा बाज़ार की मांग के अनुकूल न हो तो शिक्षित बेरोज़गारी की दशा देखने को मिलती है। भारत में इस किस्म के बेरोज़गारी की चुनौती काफी सघन है।

कोलेजियम प्रणाली (Collegium System)

कोलेजियम प्रणाली (Collegium System)  यह उच्चतर न्यायपालिका में न्यायाधीशों की नियुक्ति एवं स्थानांतरण से जुड़ी एक प्रक्रिया है। यह प्रणाली सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयों के माध्यम से विकसित हुई है। सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति हेतु निर्मित कोलेजियम में कुल 5 सदस्य होते हैं। इनमें भारत के मुख्य न्यायाधीश व चार वरिष्ठतम न्यायाधीश होते हैं। न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिये कोलेजियम की आम सहमति आवश्यक है।

popular post