ड्रग्स और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNODC)

 ड्रग्स और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNODC) 

UNODC संयुक्त राष्ट्र के अंतर्गत एक कार्यालय है जिसकी स्थापना 1997 में दवा नियंत्रण और अपराध निवारण कार्यालय के रूप में हुई थी। वर्ष 2002 में इसका नाम बदलकर UNODC कर दिया गया। इसका मुख्यालय वियना, ऑस्ट्रिया में है। इसके द्वारा 'वर्ल्ड ड्रग रिपोर्ट' जारी किया जाता है।

ड्रग्स और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNODC) एक वशेष और महतपूर्ण  संगठन है, जो अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को ड्रग्स, अपराध और आतंकवाद से निपटने में मदद करता है ये संगठन ये इस बात के लिए सुनिश्चित करती है की इस तरह के अपराध काम हो । UNODC का मिशन है, "सुरक्षा और न्याय के लिए संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से, सभी लोगों के लिए अधिक से अधिक  मानवीय, समावेशी और समृद्ध संसार की स्थापना करना" है । मतलब ये हुआ की इसका स्थापना,  बढ़ रही ड्रग्स तस्करी और अपराध के निवारण के लिए इसकी स्थापना किया गया था । 

UNODC के कुछ प्रमुख कार्यक्षेत्र हैं:


  1.  सबसे महत्वपूर्ण कार्य ये है की  ड्रग्स की मांग, प्रसार, खरीद- बिक्री, असर, इलाज, सुधार, रोक-थाम और मुक्ति के मुद्दों पर नज़र रखना, समन्वय करना, मूल्यांकन करना और हल निकालना है ।


UNODC का मुख्यालय वियना, ऑस्ट्रिया में है, और 21 क्षेत्रीय कार्यालयों और 80 मुल्कों में स्थित प्रतिनिधि कार्यालयों के माध्यम से पूरी दुनिया में काम करता है।

टिप्पणियाँ

popular post

फाइबर ऑप्टिकल केबल के लाभ (advantage of fibre optical cable)

पुंग चोलम (pung cholom)

आदिश राशि (Scalar Quantity) एवं सदिश राशि (Vector Quantity)

विराम चिन्ह

विशेषण - विशेषण की परिभाषा, विशेषण के भेद उदाहरण सहित

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2020-21 में प्रतिदिन 37 किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण कर नया कीर्तिमान बनाया

क्या कब और कैसे class 6 NCERT SHORT NOTES

विद्युत क्षेत्र तथा उसकी तीव्रता (electric field and its intensity)

गुलाम वंश gk || lucent's in hindi ||gulam vansh|lucent one liner gulam ...