कृषि मंत्रालय ने पहली बार आपदा प्रबंधन योजना ला रही है इस योजना के अंतरगत कृषि मंत्रालय ने 34 जोखिमों को सूचीबद्व किया है

कृषि मंत्रालय ने पहली बार आपदा प्रबंधन योजना ला रही है इस योजना के अंतरगत कृषि मंत्रालय ने 34 जोखिमों को सूचीबद्व किया है जो कृषि क्षेत्र   के लिए खतरा  बन सकते है। 

केंद्र सरकार  जल्द ही बाढ़ और सूखे जैसी मौसमी आपदा से निपटने के लिए, आपदा प्रबंधन योजना लागु करने  जा रही है। 

इस योजना को मार्च  2021 में पेश किये जाने की उम्मीद की जा रही है। इसमें ऐसे 34  जोखिमों को  शामिल  किया गया है जो कृषि और किसानो के लिए खतरा बन सकती है तथा जिसमे समय रहते हस्तक्षेप करने की जरुरत पढ़ती  है। इन संकट में लू, भूकंप,खेतो पर जानवरो के हमले, मरुस्थलीकरण,खेतो में आज लगाने चक्रवात और रसायनो  पर निर्भरता शामिल है। 

इस योजना का नाम :- रास्ट्रीय कृषि आपदा प्रबंधन योजना 

इस योजना का उदेश्ये :- लघु, माध्यम, और दीर्घ-कलिक उपायों को अपनाकर के इन खतरों को आपदाओं  में बदलने से  है। 

यह योजना जिसे कृषि मंत्रालय, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और कृषि विश्वविद्यायल, के परमर्श और निर्देश में तैयार किया जा रहा है इसे पूरा होने में 1.5 साल का समय लगेगा  

टिप्पणियाँ

popular post

मछली 10th class Hindi question and answer

स्वदेशी 10th class hindi question and answer

नीतिश्लोकाः 10th class sanskrit

कृषि

जीआई टैग (GI tag) kya hota hai

नागरी लिपि

सौरमंडल में पृथ्वी 6 class NCERT short notes

विद्युत क्षेत्र तथा उसकी तीव्रता (electric field and its intensity)

काल - काल के परिभाषा , काल के भेद, काल के भेद उदाहरण सहित