‘मेरा राशन मोबाइल’ एप्लीकेशन ,मेरा राशन (mera ration ) ! one nation one ration card !

भारत में "वन नेशन वन राशन कार्ड" (one nation one ration card ) प्रणली को अधिक सरल और सुविधाजनक बनाने के उदेश्ये  से उपभोकता मामले, खाद्य  और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय (ministry of customer affairs ,food and public distribution ) द्वारा मेरा राशन (mera ration ) नाम के मोबाइल ऐप लॉन्च किया है यह लाभार्थी को किसी भी उचित मूल्य के दुकान (fair price shop - FPS ) यानि की देश के किसी भी  सरकारी राशन के दुकान से राशन लेने की सुविधा प्रदान करेगी। 
इस ऐप  का विशेष सुविधा उन कार्ड धारको को होगा जो अपनी जीविका चलने के लिए अन्ये किसी स्थान पर जते  है इस ऐप  के उपयोग से ये लोग देश के किसी भी राज्य  में अपना राशन ले सकते है। 
इस एप का निर्माण NIC यानि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ने किया है, फ़िलहाल अभी यह एप अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध है। हलाकि इसे 14 भाषाओ में लॉन्च करने का योजना है।  जिसे कुछ ही दिनों में इस एप में अपडेट  कर दिया जायेगा। 

टिप्पणियाँ

popular post

जैव उपचार (Bioremediation)

मात्रक (Unit)

मछली 10th class Hindi question and answer

नौवतखाने में इबादत 10th class Hindi question and answer

सर्वनाम- सर्वनाम के परिभाषा,सर्वनाम के भेद,उदाहरण

संज्ञा - संज्ञा के परिभाषा,संज्ञा के भेद, उदाहरण

क्रिया - क्रिया के परिभाषा , क्रिया के भेद, क्रिया के भेद उदाहरण सहित

आदिश राशि (Scalar Quantity) एवं सदिश राशि (Vector Quantity)

शिक्षा और संस्कृति 10th class Hindi question and answer महात्मा गांधी