आधुनिक भारत मुग़ल (उत्तरकालीन मुग़ल सम्राट )

⭐उत्तराधिकार युद्ध में गुरुगोविंद सिंह ने किसका साथ दिया था ? 
उत्तराधिकार के युद्ध में गुरुगोविंद सिंह ने बहादुरशाह  का साथ दिया था। 
बहादुरशाह को किस  उपनाम से पुकारा जाता था ?
बहादुरशाह को शाह - ए - खबर के उपनाम से पुकारा जाता था। 
बहादुरशाह का पूर्व नाम क्या था ? 
बहादुरशाह का पूर्व नाम मुअज्जम था। 
मुगलकालीन इतिहास में शासक निर्माता (किंग मेकर) के नाम से किन्हे जाना जाता है ?
सैयद  बंधु  हुसैन अली खा एवं अब्दुल खा को जाना जाता है। 
लम्पट मुर्ख के नाम से मुग़ल इतिहास में  जाना जाता था ?
जहाँदार शाह को लम्पट मुर्ख के नाम से जाना जाता है। 
मुग़ल वंश का घृणित कायर किसे कहा जाता था ?
फर्रूखशियर को मुग़ल वंश का घृणित कायर कहा जाता था। 
मुहम्मद को रंगीला बादशाह क्यू कहा जाता था ?
सुन्दर युवतियो के प्रति अत्यधिक रुझान के कारण कहा जाता था। 
हुसैन अली खा की हत्या किसने की थीं?
तुरानी सैनिको हैदर बेग ने 9 अक्टूबर 1720 को कर दी थी। 
शाह आलम द्वितीय की हत्या किसने करा दी ?
गुलाम कदीर खा ने 1860 में  हत्या करा दी। 
अंतिम मुग़ल सम्राट कौन था ?
अंतिम मुगल सम्राट बहादुरशाह द्वितीय (जफर ) अंतिम मुग़ल सम्राट था। 
लाल किला में स्थित हिरा महल किसने बनवाया था ?
बहादुर शाह द्वितीय ने हिरा महल को बनवाया था। 
हयात बक्श बाग कहा स्थित है ?
यह दिल्ली लाल किला में है। 
पानीपत  का तृतीया युद्ध कब और किसके बीच  हुआ ?
पानीपत का तृतीया युद्ध 1761 में मराठा और अहमदशाह अब्दाली के बीच  में हुआ था इस में मराठो की हर हुई थी। 
हैदराबाद की स्थापना किसने की थी ?
हैदराबाद की स्थापना तूरानियों ने की थी 
अवध की स्थापना किसने की थी ?
अवध की स्थापना ईरानियों ने किया था। 

टिप्पणियाँ

popular post

मछलिObjective question and answer

आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

नौवतखाने में इबादत 10th class Hindi Objective question and answer

आविन्यों 10th class objective question and answer

पर्यायवाची शब्द Hindi grammar

परम्परा का मूल्यांकन 10th class Hindi Objective Question and answer

आर्मी वॉर कॉलेज, महू ने अपनी स्वर्ण जयंती मनाई

जलवायु परिवर्तन

भूतापीय ऊर्जा (Geothermal Energy)-