प्रकाश का परावर्तन एवं अपवर्तन "प्रकाश के परावर्तन के नियम "
प्रकाश के परावर्तन के नियम
प्रकाश का परावर्तन :-
प्रकाश के किसी वस्तु से टकराकर लौटने को प्रकाश का प्रवर्तन(Reflection of light) कहते हैं
आपतित किरण(incident ray)
किसी सतह पर पड़ने वाली किरण को आपतित किरण कहते हैं
आपतन बिंदु(point of incidence)
आपतन बिंदु जिस बिंदु पर आपतित किरण सतह से टकराती है उसे आपतन बिंदु कहते हैं
परावर्तित किरण(reflected ray)
जिस माध्यम से में चलकर आपतित किरण सतह पर आती है उसी माध्यम में लौट गए किरण को परावर्तित किरण कहते हैं
अभिलंब(normal)
किसी समतल सतह के किसी बिंदु पर खींचे हुए लंब को उस बिंदु पर अभिलंब कहते हैं
आपतन कोण (angle of incidence)
आपतित किरण आपतन बिंदु पर खींचे गए अभिलंब से जो कोण बनती है उसे आपतन कोण कहते हैं
परावर्तन कोण(angle of reflection)
परावर्तित किरण आपतन बिंदु पर खींचे गए अभिलंब से जो को बनती है उसे परावर्तन कोण कहते हैं
प्रकाश के परिवर्तन के निम्नलिखित दो नियम है
- आपतित किरण, परावर्तित किरण तथा आपतन बिंदु पर खींचा गया अभिलंब तीनों एक ही समतल में होते हैं
- आपतन कोण, परावर्तन कोण के बराबर होता है (कोण i = कोण r )
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें