प्रकाश का परावर्तन एवं अपवर्तन​ "प्रकाश के परावर्तन के नियम "

  प्रकाश के परावर्तन के नियम


प्रकाश का परावर्तन​ :- 

प्रकाश के किसी वस्तु से टकराकर लौटने को प्रकाश का प्रवर्तन(Reflection of light) कहते हैं​ 

आपतित  किरण(incident ray) ​

किसी सतह  पर पड़ने वाली किरण को आपतित  किरण कहते हैं ​

आपतन बिंदु(point of incidence)​

 आपतन बिंदु जिस बिंदु पर आपतित किरण सतह से टकराती है उसे आपतन बिंदु कहते हैं ​

परावर्तित किरण(reflected ray)​

जिस माध्यम से में चलकर आपतित किरण सतह पर आती है उसी माध्यम में लौट गए किरण को परावर्तित किरण कहते हैं ​

 अभिलंब(normal)​

 किसी समतल सतह के किसी बिंदु पर खींचे हुए लंब को उस बिंदु पर अभिलंब कहते हैं ​

आपतन कोण (angle of incidence)​

 आपतित किरण आपतन बिंदु पर खींचे गए अभिलंब से जो कोण बनती है उसे आपतन कोण कहते हैं​

 परावर्तन कोण(angle of reflection)​

 परावर्तित किरण आपतन बिंदु पर खींचे गए अभिलंब से जो को बनती है उसे परावर्तन कोण कहते हैं​

 प्रकाश के परिवर्तन के निम्नलिखित दो नियम है​

  1. आपतित किरण, परावर्तित किरण तथा आपतन बिंदु पर खींचा गया अभिलंब तीनों एक ही समतल में होते हैं
  2. आपतन कोण, परावर्तन कोण के बराबर होता है​ (कोण i  = कोण r )



टिप्पणियाँ

popular post

फाइबर ऑप्टिकल केबल के लाभ (advantage of fibre optical cable)

पुंग चोलम (pung cholom)

आदिश राशि (Scalar Quantity) एवं सदिश राशि (Vector Quantity)

विराम चिन्ह

विशेषण - विशेषण की परिभाषा, विशेषण के भेद उदाहरण सहित

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2020-21 में प्रतिदिन 37 किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण कर नया कीर्तिमान बनाया

क्या कब और कैसे class 6 NCERT SHORT NOTES

विद्युत क्षेत्र तथा उसकी तीव्रता (electric field and its intensity)

गुलाम वंश gk || lucent's in hindi ||gulam vansh|lucent one liner gulam ...