संदेश

1773 का रेगुलेटिंग एक्ट (1773 का अधिनियम का महत्व)

चित्र
1773 का अधिनियम का महत्व ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के कार्यों को नियमित और नियंत्रित करने की दिशा में यह पहली कदम थी।पहली बार कंपनी के प्रशासनिक और राजनीति के कार्यों को मान्यता मिली एवं इसके द्वारा भारत को केंद्रीय प्रशासन की नींव रखी गई इस अधिनियम की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार थी इस अधिनियम द्वारा बंगाल के गवर्नर को बंगाल का गवर्नर जनरल पद नाम दिया गया एवं उसकी सहायता के लिए एक के चार सदस्य कर्मचारी परिषद का गठन किया गया उल्लेखनीय है कि ऐसे पहले गवर्नर लॉर्ड वारेन होस्टिंग्स  थे इसके द्वारा मद्रास एवं मुंबई के गवर्नर बंगाल के गवर्नर जनरल के अधीन हो गए जबकि पहले सभी प्रेसीडेंसीओं के गवर्नर एक दूसरे से अलग थे इस अधिनियम के अंतर्गत कोलकाता में 1774 में एक उच्चतम न्यायालय की स्थापना की गई जिसमें मुख्य न्यायाधीश और तीन अन्य न्यायाधीश थे इसके तहत कंपनी के कर्मचारियों को निजी व्यापार करने और भारतीय लोगों से उपहार एवं रिश्वत लेना प्रतिबंधित कर दिया गया इस अधिनियम के द्वारा ब्रिटिश सरकार का कोर्ट ऑफ डायरेक्टर कंपनी की गवर्निंग बॉडी के माध्यम से कंपनी पर निय

यूरोप में राष्ट्रवाद 10th class history objective question and answer

चित्र
गैरीबाल्डी पेशे से क्या था ? (A) सिपाही  (B) किसान  (C) जमींदार  (D) नाविक  'काउंट काबूर' को विक्टर इमैनुएल ने किस पद पर नियुक्त किया ? (A) सेनापति (B) फ्रांस में राजदूत  (C) प्रधानमंत्री  (D) गृहमंत्री वियना काँग्रेस के द्वारा फ्रांस में किस शासक वंश की पुनर्स्थापना की गई थी? (A) हैप्सबर्ग  (B) आर्लियां  (C) बूर्वो  (D) जारशाही  'यूरोप का मरीज' किसे कहा जाता था?  (A) रूस को (B) जर्मनी को  (C) तुर्की को  (D) यूनान को नेपोलियन ने जर्मनी में किस संघ की स्थापना की? (A) ट्रांसपेडेन संघ  (B) सिसेल्पाइन संघ (C) राइन संघ  (D ) इनमें किसी की नहीं किस संधि द्वारा स्वतंत्र यूनान राष्ट्र की स्थापना हुई? (A) वियना की संधि द्वारा  (B) कुस्तुनतुनिया की संधि द्वारा (C) प्राग की संधि द्वारा  (D) एडियानोपुल की संधि द्वारा यंग यूरोप की स्थापना किसने की थी? (A) काबूर ने (B) मेजिनी ने  (C) बिस्मार्क ने  (D) गैरीबाल्डी ने नव गुएल्फ आंदोलन कहाँ हुआ था? (A) इटली में  (B) जर्मनी में  (C) फ्रांस में  (D) ब्रिटेन में मेटरनिक कौन था? (A) ऑस्ट्रिया का चांसलर  (B) प्रशा का चांसलर  (C) फ्रांस का सम्

सिंधु सभ्यता

सिंधु सभ्यता की खोज किसने की 👉सिंधु सभ्यता की खोज रायबहादुर दयाराम साहनी ने की सिंधु सभ्यता के मुख्य निवासी कौन थे 👉सिंधु सभ्यता के मुख्य निवासी द्रवीण एवं भूमध्यसागरीय थे सिंधु सभ्यता की सर्वमान्य तिथि कितना माना गया है 👉सिंधु सभ्यता के सर्वमान्य तिथि 2400 ईसा पूर्व से 1700 ईसा पूर्व मानी गई है। स्वतंत्रता प्राप्ति पश्चात हड़प्पा संस्कृति के सर्वाधिक स्थल कहां खोजे गए 👉स्वतंत्रता प्राप्ति पाश्चात्य संस्कृति के सर्वाधिक स्थल गुजरात में खोजे गए हैं। सिंधु सभ्यता के बंदरगाह  कौन कौन थे 👉लोथल एवं सुतकोतदा सिंधु सभ्यता का बंदरगाह था। जूते हुए खेत और नक्काशीदार ईंटों के प्रयोग का साक्ष्य कहां से प्राप्त हुआ है 👉जूते हुए खेत और नक्काशीदार ईंटों के प्रयोग का साक्ष्य कालीबंगन से प्राप्त हुआ है। सिंधु सभ्यता की सबसे बड़ी इमारत संभवत कौन थी 👉मोहनजोदड़ो से प्राप्त स्नानगार सिंधु सभ्यता  की सबसे बड़ी इमारत थे। स्नानगार कहां प्राप्त हुआ था 👉मोहनजोदड़ो से प्राप्त हुआ था स्नानगार अग्नि कुंड कहां से प्राप्त हुआ था 👉अग्निकुंड लोथल एवं कालीबंगा से प्राप्त हुए हैं। नर्तकी की मूर्ति कहां मिली थी

भारत में प्रथम महिला

भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन थी 👉भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल थी भारत के प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थी 👉भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी भारत की प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष कौन थी 👉भारत के प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार थी। लोकसभा के प्रथम महिला महासचिव कौन थी 👉लोक सभा की प्रथम महिला महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव थी भारत की प्रथम महिला राज्यसभा उपसभापति कौन थी 👉भारत के प्रथम महिला राज्यसभा उपसभापति वायलेट अल्वा थी भारत की प्रथम महिला केंद्रीय मंत्री कौन थी 👉भारत की प्रथम महिला केंद्रीय मंत्री राजकुमारी अमृत कौर थी। भारत की प्रथम महिला सांसद कौन थी 👉भारत की प्रथम महिला सांसद राधाबाई सुबारायन थी। भारत की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी 👉भारत की प्रथम महिला राज्यपाल सरोजिनी नायडू उत्तर प्रदेश की थी। यूपीएससी की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी 👉यूपीएससी की प्रथम महिला अध्यक्ष रोज मिलियन बैथ्यू थी। भारत की प्रथम महिला शासिका कौन थी 👉भारत की प्रथम महिला शासिका रजिया सुल्तान थी। भारत की प्रथम महिला आईएएस कौन थी 👉भारत की प्रथम महिला आईएएस

प्रागैतिहासिक काल, आग का आविष्कार कब हुआ

चित्र
प्रागैतिहासिक काल किसे कहते हैं 👉जिस काल में मनुष्य ने घटनाओं का कोई लिखित विवरण उद्धत नहीं किया उसे प्रागैतिहासिक काल कहते हैं। इतिहास किसे कहा जाता है 👉मानव विकास के उस काल को इतिहास कहा जाता है जिसका विवरण लिखित रूप में उपलब्ध है।  आध इतिहासिक काल किसे कहते हैं 👉आदित्य शिकार उस काल को कहते हैं जिस काल में लेखन कला के प्रचलन के बाद उपलब्ध लेख पढ़े नहीं जा सके हैं। होमोसैपियंस किसे कहा जाता है 👉होमोसैपियंस ज्ञानी मानव को कहा जाता है ज्ञानी मानव का प्रवेश इस धरती पर  कब हुआ 👉ज्ञानी मानव का इस धरती पर प्रवेश आज से लगभग 30 या 40 हजार वर्ष पूर्व हुआ पूर्व पाषाण युग या पुरापाषाण काल के मानव की जैविक का मुख्य आधार क्या था 👉 पूर्व पाषाण युग या पुरापाषाण काल के मानव की जैविक का मुख्य आधार शिकार था शिकार पुरापाषाण काल में आदिमानव के मनोरंजन के भी साधन थे आग का आविष्कार कब हुआ 👉 आग का आविष्कार पुरापाषाण काल में हुआ पहिए का आविष्कार कब हुआ 👉 पहिए का आविष्कार नवपाषाण काल में हुआ मनुष्य में स्थाई निवास की प्रवृत्ति कब उत्पन्न हुई 👉 मनुष्य में स्थाई निवास की प्राइवेट तीनों पाषा

आदिश राशि (Scalar Quantity) एवं सदिश राशि (Vector Quantity)

चित्र
अदिश राशि(Scalar Quantity) किसे कहते हैं? 👉वैसी भौतिक राशि जिसमें केवल परिणाम होता है दिशा नहीं उसे अदिश राशि कहा जाता है जैसे द्रव्यमान, चाल, आयतन, कार्य, समय, ऊर्जा आदि सदिश राशि (Vector Quantity) किसे कहते हैं? 👉वैसी भौतिक राशि जिसमें परिणाम के साथ-साथ दिशा भी रहती है और जो योग के निश्चित नियमों के अनुसार जोड़ी जाती है उन्हें सदिश राशि कहते हैं जैसे:- वेग, विस्थापन, बल, त्वरण आदि नोट विद्युत धारा ताप दाब ये सभी आदिश राशि हैं। दूरी (Distance) किसे कहते हैं? 👉किसी दिए गए समय अंतराल में वस्तु द्वारा तय किए गए मार्ग की लंबाई को दूरी कहते हैं यह एक अदिश राशि है ये सदैव धनात्मक (+v) होती है। विस्थापन (Displacement)  किसे कहते हैं? 👉एक निश्चित दिशा में दो बिंदुओं के बीच की लंबवत (न्यूनतम) दूरी को विस्थापन कहते हैं। यह सदिश राशि है इसका S.I. मात्रक मीटर है। चाल (Speed) किसे कहते हैं? 👉 किसी वस्तु द्वारा प्रति सेकंड तय की गई दूरी को चाल कहते हैं चाल बराबर दूरी/समय  होता है   यह एक अदिश राशि है इसका S.I. मात्रक मीटर प्रति सेकंड  है। वेग ( velocity)  किसे कहते हैं?

विद्युत क्षेत्र तथा उसकी तीव्रता (electric field and its intensity)

चित्र
electric field and its intensity  विद्युत क्षेत्र (Electric field) 👉किसी विद्युत आवेश अथवा आवेशों के समुदाय के चारों ओर का वह क्षेत्र जिसमें कोई अन्य आवेश एक विद्युत बल का अनुभव करता है विद्युत क्षेत्र कहलाता है कई आवशों की उपस्थिति से उन सबके विद्युत क्षेत्र परस्पर अध्यारोपित हो जाते हैं। विद्युत क्षेत्र की तीव्रता विद्युत क्षेत्र की तीव्रता (Electric field intensity) 👉विद्युत क्षेत्र में किसी बिंदु पर रखे धान परीक्षण आवेश पर लगने वाले बल तथा धन परीक्षण आवेश के परिणाम की निष्पत्ति को उस बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता कहते हैं। विद्युत क्षेत्र की तीव्रता एक सदिश राशि है तथा इसकी दिशा वही होती है जो धन परीक्षा आवेश पर लगने वाले बल की दिशा होती है विद्युत क्षेत्र की तीव्रता की मात्रक न्यूटन प्रति कूलाॅम (N/C) होता है। विद्युत क्षेत्र की तीव्रता  की विमीय सूत्र  धनावेश पर बल की दिशा विद्युत क्षेत्र की दिशा के अनुदेश तथा ऋणावेश पर बल की दिशा विद्युत क्षेत्र के दिशा के विपरीत होती है।

प्रतिबिंब (image) किसे कहते हैं? समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब की विशेषताएं।

चित्र
जब किसी दर्पण या आईने के सामने कोई वस्तु रखी जाती है तब उसका प्रतिबिंब (image) दिखाई पड़ता है।वस्तु के विभिन्न बिंदुओं से प्रकाश की किरणें दर्पण पर पड़ती है परिवर्तन के नियम का पालन करती हुई परिवर्तित होती है। यह परिवर्तित किरणें या तो किसी बिंदु पर मिलती है या फिर किसी बिंदु से आती हुई प्रतीत होती है। reflection of light mirror image  प्रतिबिंब(image):- 👉 किसी बिंदु स्रोत से आती प्रकाश की किरणें दर्पण से परावर्तन के बाद जिस बिंदु पर मिलती है या जिस बिंदु से आती हुई प्रतीत होती है, उसे उस बिंदु स्रोत का प्रतिबिंब कहते हैं। प्रतिबिंब दो प्रकार के होते हैं वास्तविक प्रतिबिंब (real image) आभासी या काल्पनिक प्रतिबिंब (virtual image) वास्तविक प्रतिबिंब (real image) 👉किसी बिंदु स्रोत से आती प्रकाश की किरणें दर्पण से परावर्तन के बाद जिस बिंदु पर वास्तव में मिलती है उसे उस बिंदु स्रोत का वास्तविक प्रतिबिंब कहते हैं। अतः वास्तविक प्रतिबिंब पर्दे पर प्राप्त किया जा सकता है वास्तविक प्रतिबिंब वस्तु की अपेक्षा हमेशा उल्टा होता है। आभासी प्रतिबिंब (virtual image) 👉किसी बिंदु स्रोत से आती प

नौवतखाने में इबादत 10th class Hindi Objective question and answer

चित्र
  यतीन्द्र मिश्र किस न्यास का संचालन 1999 ई० से कर रहे हैं ?  (A) कमला देवी फाउंडेशन  (B) विमला देवी फाउंडेशन (C) झुनकी न्यास  (D) महावीर न्यास समिति 'यतीन्द्र मिश्र' का जन्म किस राज्य में हुआ था ? (A) मध्यप्रदेश  (B) उत्तरप्रदेश  (C) पंजाब  (D) बिहार   ब्रिस्मिल्ला खाँ प्रसिद्ध ............. थे। (A) सितारवादक  (B) सरोदवादक  (C) गिटारवादक  (D) शहनाईवादक  यतीन्द्र मिश्र ने किस विश्वविद्यालय से एम० ए० किया ? (A) लखनऊ विश्वविद्यालय  (B) दिल्ली विश्वविद्यालय (C) पटना विश्वविद्यालय (D) सागर विश्वविद्यालय यतीन्द्र मिश्र किस अर्द्धवार्षिक पत्रिका का संपादन कर रहे हैं ? A) सहित (B) प्रवाह  (C) प्राच्य प्रभा  (D) अर्चना नौबतखाने में इबादत किस विधा में रचित है? (A) निबंध  (B) कहानी  (C) आलोचना (D) व्यक्तिचित्र   बालाजी मंदिर काशी में किस घाट पर अवस्थित है ? (A) अस्सी घाट  (B) पंचगंगा घाट (C) हरिश्चन्द्र घाट  (D) दशाश्वमेघ घाट  उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ के बचपन का नाम है (A) जफरुद्दीन  (B) महमुद्दीन  (C) कमरुद्दीन (D) शम्सुद्दीन   बिस्मिल्ला खाँ बाल्यकाल में कितने वर्ष डुमराँव में बिताकर काशी

विद्युत बल तथा गुरुत्वाकर्षण बल में तुलना (comparison between electric force and gravitational force)

चित्र
विद्युत बल तथा गुरुत्वाकर्षण बल में तुलना (comparison between electric force and gravitational force) विद्युत बल तथा गुरुत्वाकर्षण बल दोनों एक ही नियम के आधार पर कार्य करते हैं एवं दोनों ही निर्वात में क्रियाशील रहते हैं इन दोनों दलों के बीच प्रमुख अंतर निम्नलिखित है। विद्युत बल आकर्षणात्मक तथा प्रतिकर्षणात्मक दोनों होता है जबकि गुरुत्वाकर्षण बल केवल आकर्षणात्मक होता है इससे ज्ञात होता है कि आवेश दो प्रकार के होते हैं जबकि द्रव्यमान केवल एक ही प्रकार का होता है विद्युत बल दोनों आवेशों के बीच के माध्यम पर निर्भर करता है जबकि गुरुत्वाकर्षण बल दोनों द्रव्यमान के बीच के माध्यम पर निर्भर नहीं होता है। विद्युत बल , गुरुत्वाकर्षण बल की तुलना में अत्यंत प्रबल होता है।

मछलिObjective question and answer

चित्र
 विनोद कुमार शुक्ल द्वारा रचित कहानी है (A) बहादुर (B) मछली  (C) विष के दाँत  (D) कुहासा विनोद कुमार शुक्ल का पहला कविता संग्रह “लगभग जयहिंद' कब प्रकाशित हुआ? (A) 1970 में (B) 1971 में  (C) 1972 में  (D) 1973 में   'नौकर की कमीज' किस विधा की रचना है ? (A) निबंध  (B) कहानी  (C) नाटक  (D) उपन्यास पिताजी ने बाजार से कितनी मछलियाँ खरीदी थीं? (A) एक  (B) दो  (C) तीन  (D) चार ‘पेड़ पर कमरा' किनकी रचना है? (A) वीरने डंगवाल  (B) रामविलास शर्मा (C) रामचन्द्र शुक्ल (D) विनोद कुमार शुक्ल  कथाकार मछली लेकर घर जाने के दरम्यान क्यों दौड़ रहे थे?   (A) मछली खाने की जल्द थी (B) मछली मर जाने का डर था (C) पिताजी ने दौड़कर जाने को कहा था "  (D) वर्षा के कारण  'मछली' कहानी शुक्लजी के किस संकलन से ली गई है? (A) महाविद्यालय से  (B) सब कुछ होना बचा रहेगा से  (C) पेड़ पर कमरा से  (D) खिलेगा तो देखेंगे से   'विनोद कुमार शुक्ल का जन्म किस राज्य में हुआ था? (A) हरियाणा  (B) राजस्थन  (C) उत्तरप्रदेश (D) छत्तीसगढ़  कथाकार के झोले में कितनी मछलियाँ थीं?  A) दो  (B) तीन (C) चार  (D

आविन्यों 10th class objective question and answer

चित्र
 'आविन्यों' कहाँ स्थित है ?  (A) फ्रांस  (B) रूस  (C) भारत  (D) मिस्र  अशोक वाजपेयी का जन्म कब हुआ था ? (A) 14 जनवरी, 1941 में  (B) 15 जनवरी, 1941 में (C) 16 जनवरी, 1941 में  (D) 17 जनवरी, 1941 में  'आविन्यों के रचनाकार हैं (A) कैलाश वाजपेयी  (B) किशोरीदास वाजपेयी  (C) अटलबिहारी वाजपेयी  (D) अशोक वाजपेयी अशाक वाजपेयी का मूल निवास कहाँ है ? (A) मध्यप्रदेश (B) छत्तीसगढ़  (C) उत्तरप्रदेश  (D) राजस्थान अशोक वाजपेयी की माता का नाम है (A) कमला देवी  (B) विमला देवी  (C) निर्मला देवी  (D) लीला देवी   'एक पतंग अनंत में' किनकी रचना है ? (A) गुणाकर मूले  (B) यतीन्द्र मिश्र (C) हजारी प्रसाद द्विवेदी  (D) अशोक वाजपेयी अशोक वाजपेयी ने किस पत्रिका का सम्पादन किया ?   (A) समवेत (B) यंग इंडिया  (C) पाञ्चजन्य  (D) नट रंग अशोक वाजपेयी के पिता का नाम है (A) श्यामानन्द वाजपेयी  (B) रामानन्द वाजपेयी (C) परमानन्द वाजपेयी  (D) देवानन्द वाजपेयी वीलनव्व ल आविन्यों' का अर्थ होता है (A) आविन्यों का नया आदमी  (B) आविन्यों का नया गाँव (C) आविन्यों की नदी  (D) आविन्यों का पर्वत आविन्यों किस

परम्परा का मूल्यांकन 10th class Hindi Objective Question and answer

चित्र
 परम्परा का मूल्यांकन 'परम्परा का मल्यांकन' पाठ के रचनाकार हैं यतीन्द्र मिश्र  रवीन्द्रनाथ टैगोर  रामविलास शर्मा  गुणाकर मूले रामविलास शर्मा ने बी० ए० किस विश्वविद्यालय से किया ? दिल्ली विश्वविद्यालय से  लखनऊ विश्वविद्यालय से प्रयाग विश्वविद्यालय से  पटना विश्वविद्यालय से  रामविलास शर्मा ने बी० ए० कब किया? 1932 ई. में  1934 ई. में  1933 ई. में  1931 ई. में रामविलास शर्मा किस संस्थान के निदेशक बने? के. एम. हिन्दी संस्थान  जे. एम. हिन्दी संस्थान हिन्दी साहित्य अकादमी  राष्ट्रभाषा परिषद  'निराला की साहित्य’ साधना के रचनाकार हैं रमाधारी सिंह 'दिनकर'  शिवपूजन सहाय अशोक वाजपेयी  रामविलास शर्मा साहित्य की परम्परा का मूल्यांकन करते हुए सबसे पहले हम किस साहित्य का मूल्य निर्धारित करते हैं? जो श्रमिक जनता के हितों को प्रतिबिम्बित करता है। जो पूँजीपतियों के हितों को प्रतिबिम्बित करता है।  जो श्रम-विभाजन को बढ़ावा देता है।  जो जातिवाद का पोषक है। रामविलास शर्मा का जन्म कब हुआ था? 10 अक्टूबर, 1912  20 सितम्बर, 1913  25 नवम्बर, 1914  10 अक्टूबर, 1911  'परंपरा का मूल्यांकन'

समानार्थक या पर्यायवाची शब्द

समानार्थक या पर्यायवाची शब्द :- अंग :-  अंश, भाग, हिस्सा, अवयव कलेवर।  अग्नि :-  आग, अनल, पावक, दहन, ज्वाला वहि। अचानक :- अकस्मात्, सहसा, एकाएक, संयोगवश। अंधेरा :- तम, तिमिर, अंधकार, कालिमा, तमिस्त्र। अनुपम :- अनूठा, विलक्षण, अद्वितीय, अनुपम, निरुपम। अमृत:-  सुधा, सोम, अमिय, पीयूष, जोवन, अमी। अद्भुत :-  अनूठा, अनोखा, अपूर्व, निराला, अद्वितीय, अनुपम । अहंकार :- दर्प, दंभ, ब्लड, अभिमान, अकड़। आम :- आम्र, रसाल, अमृतफल, चून, च्युत। आंख :- नेत्र, नयन, लोचन, चक्षु, विलोचन, दृग, दृष्टि। आकाश :- नभ, गगन, व्योम, आसमान, अंबर, अंतरिक्ष, अनन्त। आनंद :- खुशी, हर्ष, प्रसन्नता, प्रमोद, उल्लास, मोद, आहाद। इच्छा :- चाह, कामना, स्मृहा, आकांक्षा, अभिलाषा, मनोरथ।  ईश्वर :- प्रभु, भगवान्, परमात्मा, परमेश्वर, ईश, जगदीश। उद्देश्य :- लक्ष्य, ध्येय, प्रयोजन, साध्य, हेतु, इष्ट।  कमल :- पंकज, जलज, सरोज, अम्बुज, शतदल, उत्पल। कपड़ा :- पट, चीर, वस्त्र, वसन, अम्बर, आच्छादन, दुकूल।  किरण :- अंशु, रश्मि, प्रभा, ज्योति, दीप्ति, मयूख।  कुशल :- दक्ष, चतुर, प्रवीण, पटु, क्षेम। कृतज्ञ :- ऋणी, आभारी, उपकृत, अनुगृहीत, अहसा

बहादुर 10th class hindi question and answer

चित्र
बहादुर  🌟बहादुर अपने घर से क्यों भाग गया था  👉एक बार बहादुर ने अपनी मां की प्यारी भैंस को बहुत मारा मां ने भैंस की मार का काल्पनिक अनुमान करके एक डंडे से उसकी दुगनी पिटाई कि बहादुर का मन मां  से फट गया वह चुपके से कुछ रुपए लिया और घर से भाग गया 🌟बहादुर का चरित्र-चित्रण करें 👉बहादुर कहानी का नायक है उम्र 13-14 वर्ष है ठीगना कद है गोरा शरीर और चपटे मुह वाला बहादुर अपनी मां की उपेक्षा और प्रताड़ना का शिकार है अपने काम में चुस्त-दुरुस्त और फुर्तीला है मानवीय भावनाएं हैं सबसे बड़ी बात है कि वह स्वाभिमानी और मेहनती तथा अपने काम के प्रति इमानदार है 🌟 बहादुर के नाम से दिल शब्द क्यों उड़ा दिया गया विचार करें 👉प्रथम बार नाम पूछने पर बहादुर ने अपना नाम दिल बहादुर बताया यहां दिल शब्द का अभिप्राय भावात्मक परिवेश में है बहादुर को उदारता से दूर रहकर मन और मस्तिष्क से केवल अपने घर के कार्यों में लीन होने का उपदेश दिया गया था इस प्रकार से निर्मला द्वारा उसके नाम से दिल शब्द उड़ा दिया गया 🌟अपने शब्दों में पहली बार दिखे बहादुर का वर्णन कीजिए 👉पहली बार देखे बहादुर की उम्र 13 14 वर्ष की थी उसका रंग

विराम चिन्ह

विराम चिन्ह :- विराम का अर्थ है ठहराव पद, वाक्यांश या वाक्य पढ़ते समय विचारों को स्पष्ट करने के लिए बीच-बीच में थोड़ी देर ठहर जाते हैं, इसी ठहराव को व्याकरण में 'विराम' कहते हैं लिखने में भी अपने भावो को स्पष्ट करने के लिए कुछ चिन्ह निर्धारित है, उन्हें विराम चिन्ह कहते हैं। जैसे:- सुनो, मत जाओ। सुनो मत, जाओ। पहले वाक्य में सुनो के बाद विराम चिन्ह लगाने से वाक्य का अर्थ हो गया - सुनो मत जाओ।दूसरे वाक्य में सुनो मत के बाद विराम चिन्ह लग जाने से वाक्य का दूसरा भी अर्थ हो गया - सुनो और चले जाओ।स्पष्ट है कि विराम चिन्हों का प्रयोग हमारे कथन के अर्थ में आश्चर्यजनक  परिवर्तन  कर देता है। हिंदी में प्रयोग किए जाने वाले निम्नलिखित विराम चिन्ह हैं :- 1. पूर्ण विराम (।) :-  वाक्य के पूरा हो जाने पर इन चिन्ह का प्रयोग किया जाता है। केवल प्रश्नवाचक अथवा विस्मयादिबोधक चिन्ह को छोड़कर सदैव ही वाक्य के अन्त में पूर्ण विराम  चिन्ह लगता है। 2. अर्द्ध विराम (;) :-   जहां पूर्ण विराम की अपेक्षा काम रुकना होता है, वहां अर्द्ध विराम चिन्ह लगाया जाता है। जैसे:-  (क) परिश्रम ही जीवन है; आलस्य से ही

popular post