वायु मंडल

 

  • वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को नियंत्रित करने के लिए क्योटो प्रोटोकॉल (1997) तथा वर्तमान में पेरिस जलवायु सम्मेलन 2015 आदि के माध्यम से वैश्विक सहमति बनी है।
  • क्लोरोफ्लोरोकार्बन गैस के द्वारा वर्तमान में ओजोन परत का क्षरण हो रहा है।
  • ओजोन छिद्र का खोज 1984 मेंं जोसेफ फारमैन, बी गार्डिनर, तथा जे शकलीन द्वारा अंटार्कटिका महाद्वीप के ऊपर की गई थी।
  • ओजोन क्षरण को रोकने के लिए मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल 1987 तथा मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल का संशोधित रूप है किगाली समझौते 2016 के द्वारा महत्वपूर्ण प्रावधान किया गया है।
  • 16 सितंबर का दिन विश्व ओजोन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय संयुक्त राज्य अमेरिका
  • वायुमंडल में ओजोन परत की मोटाई डाॅब्सन  में मापी जाती है।

टिप्पणियाँ

popular post