वायुमंडल
वायुमंडल गैसो की वह परत जो पृथ्वी को चारो तरफ से घिरे हुए होते है उसे वायुमंडल कहते है। वायुमंडल विभिन्न प्रकार के गैसों का असमंगी मिश्रण है , जो पृथ्वी को चारो तरफ से घिरे हुए है। वायुमंडल में जलवाष्प निचली परत में 8 km की ऊंचाई तक मिलती है। ध्रुव क्षेत्रा में इसकी मात्रा नगण्य होता है। धूलकण आद्रताग्राही होते है, ये प्रकाश के पार्किन में सहायक होते है। सर्वाधिक मात्रा में नइट्रोजन एवं ऑक्सीजन गैस होते है। वायु मंडल में उपस्थित गैसे तथा उनकी मात्रा गैसों के नाम मात्रा 1 नाइट्रोजन 78.08 2 ऑक्सीजन 20.95 3 आर्गन 0.93 4 कार्बन डाइऑक्साइड 0. 036 5 नियॉन 0.002 6 हीलियम 0.001 7 क्रिप्टॉन 0.0005 8 जेनॉन 0.00009 9 हाइड्रोजन 0.00005 10 मीथेन 0.00017 11 ओजोन 0.000004 12 ...