संदेश

दिसंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रागैतिहासिक काल, आग का आविष्कार कब हुआ

चित्र
प्रागैतिहासिक काल किसे कहते हैं 👉जिस काल में मनुष्य ने घटनाओं का कोई लिखित विवरण उद्धत नहीं किया उसे प्रागैतिहासिक काल कहते हैं। इतिहास किसे कहा जाता है 👉मानव विकास के उस काल को इतिहास कहा जाता है जिसका विवरण लिखित रूप में उपलब्ध है।  आध इतिहासिक काल किसे कहते हैं 👉आदित्य शिकार उस काल को कहते हैं जिस काल में लेखन कला के प्रचलन के बाद उपलब्ध लेख पढ़े नहीं जा सके हैं। होमोसैपियंस किसे कहा जाता है 👉होमोसैपियंस ज्ञानी मानव को कहा जाता है ज्ञानी मानव का प्रवेश इस धरती पर  कब हुआ 👉ज्ञानी मानव का इस धरती पर प्रवेश आज से लगभग 30 या 40 हजार वर्ष पूर्व हुआ पूर्व पाषाण युग या पुरापाषाण काल के मानव की जैविक का मुख्य आधार क्या था 👉 पूर्व पाषाण युग या पुरापाषाण काल के मानव की जैविक का मुख्य आधार शिकार था शिकार पुरापाषाण काल में आदिमानव के मनोरंजन के भी साधन थे आग का आविष्कार कब हुआ 👉 आग का आविष्कार पुरापाषाण काल में हुआ पहिए का आविष्कार कब हुआ 👉 पहिए का आविष्कार नवपाषाण काल में हुआ मनुष्य में स्थाई निवास की प्रवृत्ति कब उत्पन्न हुई 👉 मनुष्य में स्थाई निवास की प्राइवेट त...

आदिश राशि (Scalar Quantity) एवं सदिश राशि (Vector Quantity)

चित्र
अदिश राशि(Scalar Quantity) किसे कहते हैं? 👉वैसी भौतिक राशि जिसमें केवल परिणाम होता है दिशा नहीं उसे अदिश राशि कहा जाता है जैसे द्रव्यमान, चाल, आयतन, कार्य, समय, ऊर्जा आदि सदिश राशि (Vector Quantity) किसे कहते हैं? 👉वैसी भौतिक राशि जिसमें परिणाम के साथ-साथ दिशा भी रहती है और जो योग के निश्चित नियमों के अनुसार जोड़ी जाती है उन्हें सदिश राशि कहते हैं जैसे:- वेग, विस्थापन, बल, त्वरण आदि नोट विद्युत धारा ताप दाब ये सभी आदिश राशि हैं। दूरी (Distance) किसे कहते हैं? 👉किसी दिए गए समय अंतराल में वस्तु द्वारा तय किए गए मार्ग की लंबाई को दूरी कहते हैं यह एक अदिश राशि है ये सदैव धनात्मक (+v) होती है। विस्थापन (Displacement)  किसे कहते हैं? 👉एक निश्चित दिशा में दो बिंदुओं के बीच की लंबवत (न्यूनतम) दूरी को विस्थापन कहते हैं। यह सदिश राशि है इसका S.I. मात्रक मीटर है। चाल (Speed) किसे कहते हैं? 👉 किसी वस्तु द्वारा प्रति सेकंड तय की गई दूरी को चाल कहते हैं चाल बराबर दूरी/समय  होता है   यह एक अदिश राशि है इसका S.I. मात्रक मीटर प्रति सेकंड  है। वेग ( velocity...

विद्युत क्षेत्र तथा उसकी तीव्रता (electric field and its intensity)

चित्र
electric field and its intensity  विद्युत क्षेत्र (Electric field) 👉किसी विद्युत आवेश अथवा आवेशों के समुदाय के चारों ओर का वह क्षेत्र जिसमें कोई अन्य आवेश एक विद्युत बल का अनुभव करता है विद्युत क्षेत्र कहलाता है कई आवशों की उपस्थिति से उन सबके विद्युत क्षेत्र परस्पर अध्यारोपित हो जाते हैं। विद्युत क्षेत्र की तीव्रता विद्युत क्षेत्र की तीव्रता (Electric field intensity) 👉विद्युत क्षेत्र में किसी बिंदु पर रखे धान परीक्षण आवेश पर लगने वाले बल तथा धन परीक्षण आवेश के परिणाम की निष्पत्ति को उस बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता कहते हैं। विद्युत क्षेत्र की तीव्रता एक सदिश राशि है तथा इसकी दिशा वही होती है जो धन परीक्षा आवेश पर लगने वाले बल की दिशा होती है विद्युत क्षेत्र की तीव्रता की मात्रक न्यूटन प्रति कूलाॅम (N/C) होता है। विद्युत क्षेत्र की तीव्रता  की विमीय सूत्र  धनावेश पर बल की दिशा विद्युत क्षेत्र की दिशा के अनुदेश तथा ऋणावेश पर बल की दिशा विद्युत क्षेत्र के दिशा के विपरीत होती है।

प्रतिबिंब (image) किसे कहते हैं? समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब की विशेषताएं।

चित्र
जब किसी दर्पण या आईने के सामने कोई वस्तु रखी जाती है तब उसका प्रतिबिंब (image) दिखाई पड़ता है।वस्तु के विभिन्न बिंदुओं से प्रकाश की किरणें दर्पण पर पड़ती है परिवर्तन के नियम का पालन करती हुई परिवर्तित होती है। यह परिवर्तित किरणें या तो किसी बिंदु पर मिलती है या फिर किसी बिंदु से आती हुई प्रतीत होती है। reflection of light mirror image  प्रतिबिंब(image):- 👉 किसी बिंदु स्रोत से आती प्रकाश की किरणें दर्पण से परावर्तन के बाद जिस बिंदु पर मिलती है या जिस बिंदु से आती हुई प्रतीत होती है, उसे उस बिंदु स्रोत का प्रतिबिंब कहते हैं। प्रतिबिंब दो प्रकार के होते हैं वास्तविक प्रतिबिंब (real image) आभासी या काल्पनिक प्रतिबिंब (virtual image) वास्तविक प्रतिबिंब (real image) 👉किसी बिंदु स्रोत से आती प्रकाश की किरणें दर्पण से परावर्तन के बाद जिस बिंदु पर वास्तव में मिलती है उसे उस बिंदु स्रोत का वास्तविक प्रतिबिंब कहते हैं। अतः वास्तविक प्रतिबिंब पर्दे पर प्राप्त किया जा सकता है वास्तविक प्रतिबिंब वस्तु की अपेक्षा हमेशा उल्टा होता है। आभासी प्रतिबिंब (virtual image) 👉किसी बिंदु स्रोत से आ...

नौवतखाने में इबादत 10th class Hindi Objective question and answer

चित्र
  यतीन्द्र मिश्र किस न्यास का संचालन 1999 ई० से कर रहे हैं ?  (A) कमला देवी फाउंडेशन  (B) विमला देवी फाउंडेशन (C) झुनकी न्यास  (D) महावीर न्यास समिति 'यतीन्द्र मिश्र' का जन्म किस राज्य में हुआ था ? (A) मध्यप्रदेश  (B) उत्तरप्रदेश  (C) पंजाब  (D) बिहार   ब्रिस्मिल्ला खाँ प्रसिद्ध ............. थे। (A) सितारवादक  (B) सरोदवादक  (C) गिटारवादक  (D) शहनाईवादक  यतीन्द्र मिश्र ने किस विश्वविद्यालय से एम० ए० किया ? (A) लखनऊ विश्वविद्यालय  (B) दिल्ली विश्वविद्यालय (C) पटना विश्वविद्यालय (D) सागर विश्वविद्यालय यतीन्द्र मिश्र किस अर्द्धवार्षिक पत्रिका का संपादन कर रहे हैं ? A) सहित (B) प्रवाह  (C) प्राच्य प्रभा  (D) अर्चना नौबतखाने में इबादत किस विधा में रचित है? (A) निबंध  (B) कहानी  (C) आलोचना (D) व्यक्तिचित्र   बालाजी मंदिर काशी में किस घाट पर अवस्थित है ? (A) अस्सी घाट  (B) पंचगंगा घाट (C) हरिश्चन्द्र घाट  (D) दशाश्वमेघ घाट  उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ के बचपन का नाम है (A) जफरुद्दीन  (B...

विद्युत बल तथा गुरुत्वाकर्षण बल में तुलना (comparison between electric force and gravitational force)

चित्र
विद्युत बल तथा गुरुत्वाकर्षण बल में तुलना (comparison between electric force and gravitational force) विद्युत बल तथा गुरुत्वाकर्षण बल दोनों एक ही नियम के आधार पर कार्य करते हैं एवं दोनों ही निर्वात में क्रियाशील रहते हैं इन दोनों दलों के बीच प्रमुख अंतर निम्नलिखित है। विद्युत बल आकर्षणात्मक तथा प्रतिकर्षणात्मक दोनों होता है जबकि गुरुत्वाकर्षण बल केवल आकर्षणात्मक होता है इससे ज्ञात होता है कि आवेश दो प्रकार के होते हैं जबकि द्रव्यमान केवल एक ही प्रकार का होता है विद्युत बल दोनों आवेशों के बीच के माध्यम पर निर्भर करता है जबकि गुरुत्वाकर्षण बल दोनों द्रव्यमान के बीच के माध्यम पर निर्भर नहीं होता है। विद्युत बल , गुरुत्वाकर्षण बल की तुलना में अत्यंत प्रबल होता है।

मछलिObjective question and answer

चित्र
 विनोद कुमार शुक्ल द्वारा रचित कहानी है (A) बहादुर (B) मछली  (C) विष के दाँत  (D) कुहासा विनोद कुमार शुक्ल का पहला कविता संग्रह “लगभग जयहिंद' कब प्रकाशित हुआ? (A) 1970 में (B) 1971 में  (C) 1972 में  (D) 1973 में   'नौकर की कमीज' किस विधा की रचना है ? (A) निबंध  (B) कहानी  (C) नाटक  (D) उपन्यास पिताजी ने बाजार से कितनी मछलियाँ खरीदी थीं? (A) एक  (B) दो  (C) तीन  (D) चार ‘पेड़ पर कमरा' किनकी रचना है? (A) वीरने डंगवाल  (B) रामविलास शर्मा (C) रामचन्द्र शुक्ल (D) विनोद कुमार शुक्ल  कथाकार मछली लेकर घर जाने के दरम्यान क्यों दौड़ रहे थे?   (A) मछली खाने की जल्द थी (B) मछली मर जाने का डर था (C) पिताजी ने दौड़कर जाने को कहा था "  (D) वर्षा के कारण  'मछली' कहानी शुक्लजी के किस संकलन से ली गई है? (A) महाविद्यालय से  (B) सब कुछ होना बचा रहेगा से  (C) पेड़ पर कमरा से  (D) खिलेगा तो देखेंगे से   'विनोद कुमार शुक्ल का जन्म किस राज्य में हुआ था? (A) हरियाणा  (B) राजस्थन  (C) उ...

आविन्यों 10th class objective question and answer

चित्र
 'आविन्यों' कहाँ स्थित है ?  (A) फ्रांस  (B) रूस  (C) भारत  (D) मिस्र  अशोक वाजपेयी का जन्म कब हुआ था ? (A) 14 जनवरी, 1941 में  (B) 15 जनवरी, 1941 में (C) 16 जनवरी, 1941 में  (D) 17 जनवरी, 1941 में  'आविन्यों के रचनाकार हैं (A) कैलाश वाजपेयी  (B) किशोरीदास वाजपेयी  (C) अटलबिहारी वाजपेयी  (D) अशोक वाजपेयी अशाक वाजपेयी का मूल निवास कहाँ है ? (A) मध्यप्रदेश (B) छत्तीसगढ़  (C) उत्तरप्रदेश  (D) राजस्थान अशोक वाजपेयी की माता का नाम है (A) कमला देवी  (B) विमला देवी  (C) निर्मला देवी  (D) लीला देवी   'एक पतंग अनंत में' किनकी रचना है ? (A) गुणाकर मूले  (B) यतीन्द्र मिश्र (C) हजारी प्रसाद द्विवेदी  (D) अशोक वाजपेयी अशोक वाजपेयी ने किस पत्रिका का सम्पादन किया ?   (A) समवेत (B) यंग इंडिया  (C) पाञ्चजन्य  (D) नट रंग अशोक वाजपेयी के पिता का नाम है (A) श्यामानन्द वाजपेयी  (B) रामानन्द वाजपेयी (C) परमानन्द वाजपेयी  (D) देवानन्द वाजपेयी वीलनव्व ल आविन्यों' का अर्थ होता है (...

परम्परा का मूल्यांकन 10th class Hindi Objective Question and answer

चित्र
 परम्परा का मूल्यांकन 'परम्परा का मल्यांकन' पाठ के रचनाकार हैं यतीन्द्र मिश्र  रवीन्द्रनाथ टैगोर  रामविलास शर्मा  गुणाकर मूले रामविलास शर्मा ने बी० ए० किस विश्वविद्यालय से किया ? दिल्ली विश्वविद्यालय से  लखनऊ विश्वविद्यालय से प्रयाग विश्वविद्यालय से  पटना विश्वविद्यालय से  रामविलास शर्मा ने बी० ए० कब किया? 1932 ई. में  1934 ई. में  1933 ई. में  1931 ई. में रामविलास शर्मा किस संस्थान के निदेशक बने? के. एम. हिन्दी संस्थान  जे. एम. हिन्दी संस्थान हिन्दी साहित्य अकादमी  राष्ट्रभाषा परिषद  'निराला की साहित्य’ साधना के रचनाकार हैं रमाधारी सिंह 'दिनकर'  शिवपूजन सहाय अशोक वाजपेयी  रामविलास शर्मा साहित्य की परम्परा का मूल्यांकन करते हुए सबसे पहले हम किस साहित्य का मूल्य निर्धारित करते हैं? जो श्रमिक जनता के हितों को प्रतिबिम्बित करता है। जो पूँजीपतियों के हितों को प्रतिबिम्बित करता है।  जो श्रम-विभाजन को बढ़ावा देता है।  जो जातिवाद का पोषक है। रामविलास शर्मा का जन्म कब हुआ था? 10 अक्टूबर, 1912  20 सितम्बर, ...

popular post