popular post
प्रागैतिहासिक काल, आग का आविष्कार कब हुआ
प्रागैतिहासिक काल किसे कहते हैं 👉जिस काल में मनुष्य ने घटनाओं का कोई लिखित विवरण उद्धत नहीं किया उसे प्रागैतिहासिक काल कहते हैं। इतिहास किसे कहा जाता है 👉मानव विकास के उस काल को इतिहास कहा जाता है जिसका विवरण लिखित रूप में उपलब्ध है। आध इतिहासिक काल किसे कहते हैं 👉आदित्य शिकार उस काल को कहते हैं जिस काल में लेखन कला के प्रचलन के बाद उपलब्ध लेख पढ़े नहीं जा सके हैं। होमोसैपियंस किसे कहा जाता है 👉होमोसैपियंस ज्ञानी मानव को कहा जाता है ज्ञानी मानव का प्रवेश इस धरती पर कब हुआ 👉ज्ञानी मानव का इस धरती पर प्रवेश आज से लगभग 30 या 40 हजार वर्ष पूर्व हुआ पूर्व पाषाण युग या पुरापाषाण काल के मानव की जैविक का मुख्य आधार क्या था 👉 पूर्व पाषाण युग या पुरापाषाण काल के मानव की जैविक का मुख्य आधार शिकार था शिकार पुरापाषाण काल में आदिमानव के मनोरंजन के भी साधन थे आग का आविष्कार कब हुआ 👉 आग का आविष्कार पुरापाषाण काल में हुआ पहिए का आविष्कार कब हुआ 👉 पहिए का आविष्कार नवपाषाण काल में हुआ मनुष्य में स्थाई निवास की प्रवृत्ति कब उत्पन्न हुई 👉 मनुष्य में स्थाई निवास की प्राइवेट त...
मछलिObjective question and answer
विनोद कुमार शुक्ल द्वारा रचित कहानी है (A) बहादुर (B) मछली (C) विष के दाँत (D) कुहासा विनोद कुमार शुक्ल का पहला कविता संग्रह “लगभग जयहिंद' कब प्रकाशित हुआ? (A) 1970 में (B) 1971 में (C) 1972 में (D) 1973 में 'नौकर की कमीज' किस विधा की रचना है ? (A) निबंध (B) कहानी (C) नाटक (D) उपन्यास पिताजी ने बाजार से कितनी मछलियाँ खरीदी थीं? (A) एक (B) दो (C) तीन (D) चार ‘पेड़ पर कमरा' किनकी रचना है? (A) वीरने डंगवाल (B) रामविलास शर्मा (C) रामचन्द्र शुक्ल (D) विनोद कुमार शुक्ल कथाकार मछली लेकर घर जाने के दरम्यान क्यों दौड़ रहे थे? (A) मछली खाने की जल्द थी (B) मछली मर जाने का डर था (C) पिताजी ने दौड़कर जाने को कहा था " (D) वर्षा के कारण 'मछली' कहानी शुक्लजी के किस संकलन से ली गई है? (A) महाविद्यालय से (B) सब कुछ होना बचा रहेगा से (C) पेड़ पर कमरा से (D) खिलेगा तो देखेंगे से 'विनोद कुमार शुक्ल का जन्म किस राज्य में हुआ था? (A) हरियाणा (B) राजस्थन (C) उ...
नीतिश्लोकाः 10th class sanskrit
(अयं पाठः सुप्रसिद्धस्य ग्रन्थस्य महाभारतस्य उद्योगपर्वणः अंशविशेष (अध्यायाः) रूपायाः विदुरनीते: संकलितः। यद्धम् आसन्नं प्राप्य धृतराष्ट्रो मन्त्रिप्रवरं विदुरं स्वचित्तस्य शान्तये कांश्चित् प्रश्नान् नीतिविषयकान् पृच्छति । तेषां समुचितमुत्तरं विदुरो ददाति। तदेव प्रश्नोत्तररूपं ग्रन्थरत्नं विद रनीतिः। इयमपि भगवद्गीतेव महाभारतस्याङ्गमपि स्वतन्त्रग्रन्थरूपा वर्तते।) हिदी- यह पाठ सुप्रसिद्ध ग्रन्थ महाभारत का उद्योग पर्व का - विशेष अंश अध्याय 33-40 के रूप में उल्लिखित विदुर-नीति से संग्रहित है। युद्ध को अवश्यंभावी और समीप देखकर धृतराष्ट्र ने सुयोग्य मंत्री । विदुर को अपना चित्र शांति के लिए नीति विषय से संबंधित कुछ प्रश्न . पूछते हैं। उनका उचित उत्तर विदुर देते हैं। वही प्रश्नोत्तररूप ग्रन्थरत्न विदुर-नीति है। यह भी भगवद्गीता की तरह महाभारत का एक अंग होते हए भी स्वतंत्र ग्रन्थ रूप में है। यस्य कृत्यं न विनन्ति शीतमुष्णं भयं रतिः । समृद्धिरसमृद्धिर्वा स वै पण्डित उच्यते ॥1॥ हिदी- जिसके कार्य में शीत, ऊष्ण, भय और डर तथा सुख-दुख बाधा नहीं करते वही व्यक्ति पण्डित है। ...
आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं आज नए साल 2019 का प्रथम दिन है यह दिन आप सभी के लिए सुखद एवं प्रेरणादायक हो। समय बीतता जाता है और एक नए साल का प्रारंभ होता है इसी तरह इस साल भी बीत जाएगा और अगले नए साल का शुभारंभ होगा इस साल को बीतने से पहले आप अपने इच्छाओं को पूरा करें। आज आप प्रतिज्ञा करें कि मुझे इस वर्ष में अपनी सारी इच्छाओं को पूरा करनी है। आप आज ही पूरे 12 महीनों के लिए एक मिशन बनाइए और उसे पूरा करने की कोशिश कीजिए क्योंकि समय किसी का इंतजार नहीं करता। आप जो चाहते हो जो सोचते हो वही होता है इसीलिए हमेशा अच्छी चीज की कामना करें तथा हमेशा अच्छी सोच रखें एक नई जुनून और एक नई जोश के साथ इस साल का शुभारंभ करें। आपको और आपके परिवार को knowledge store की ओर से नए साल की हार्दिक शुभकामना! आप सदा खुश रहे!
नौवतखाने में इबादत 10th class Hindi Objective question and answer
यतीन्द्र मिश्र किस न्यास का संचालन 1999 ई० से कर रहे हैं ? (A) कमला देवी फाउंडेशन (B) विमला देवी फाउंडेशन (C) झुनकी न्यास (D) महावीर न्यास समिति 'यतीन्द्र मिश्र' का जन्म किस राज्य में हुआ था ? (A) मध्यप्रदेश (B) उत्तरप्रदेश (C) पंजाब (D) बिहार ब्रिस्मिल्ला खाँ प्रसिद्ध ............. थे। (A) सितारवादक (B) सरोदवादक (C) गिटारवादक (D) शहनाईवादक यतीन्द्र मिश्र ने किस विश्वविद्यालय से एम० ए० किया ? (A) लखनऊ विश्वविद्यालय (B) दिल्ली विश्वविद्यालय (C) पटना विश्वविद्यालय (D) सागर विश्वविद्यालय यतीन्द्र मिश्र किस अर्द्धवार्षिक पत्रिका का संपादन कर रहे हैं ? A) सहित (B) प्रवाह (C) प्राच्य प्रभा (D) अर्चना नौबतखाने में इबादत किस विधा में रचित है? (A) निबंध (B) कहानी (C) आलोचना (D) व्यक्तिचित्र बालाजी मंदिर काशी में किस घाट पर अवस्थित है ? (A) अस्सी घाट (B) पंचगंगा घाट (C) हरिश्चन्द्र घाट (D) दशाश्वमेघ घाट उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ के बचपन का नाम है (A) जफरुद्दीन (B...
संक्षिप्त विवरण :- भारत
भारत भारत विश्व की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है जिसमें बहुरंगी विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है। इसके साथ ही यह अपने-आप को बदलते समय के साथ ढ़ालती भी आई है। आज़ादी पाने के बाद भारत ने बहुआयामी सामाजिक और आर्थिक प्रगति की है। भारत कृषि में आत्मनिर्भर बन चुका है और अब दुनिया के सबसे औद्योगीकृत देशों की श्रेणी में भी इसकी गिनती की जाती है। विश्व का सातवां बड़ा देश होने के नाते भारत शेष एशिया से अलग दिखता है जिसकी विशेषता पर्वत और समुद्र ने तय की है और ये इसे विशिष्ट भौगोलिक पहचान देते हैं। उत्तर में बृहत् पर्वत श्रृंखला हिमालय से घिरा यह कर्क रेखा से आगे संकरा होता जाता है। पूर्व में बंगाल की खाड़ी, पश्चिम में अरब सागर तथा दक्षिण में हिन्द महासागर इसकी सीमा निर्धारित करते हैं। पूरी तरह उत्तरी गोलार्ध में स्थित भारत की मुख्यभूमि 8 डिग्री 4 मिनट और 37 डिग्री 6 मिनट उत्तरी अक्षांश और 68 डिग्री 7 मिनट तथा 97 डिग्री 25 मिनट पूर्वी देशान्तर के बीच स्थित है । उत्तर से दक्षिण तक इसकी अधिकतम लंबाई 3,214 कि.मी. और पूर्व से पश्चिम तक अधिकतम चौड़ाई 2,933 कि.मी. है। इसकी ज...
सिकन्दर | lucent gk| LUCENT BOOK FULL COMPLETE COURSE |knowledge store|@...
cryptocurrency क्रीपटॉकरेंसी
Cryptocurrency एक डिजिटल करेंसी (digital currency) है जिसका उपयोग ट्रेडिंग तथा transactions (लेन - देंन) में किया जाता है, एक प्रकार से यह भी पेपर करेंसी का ही काम करती है लेकिन ये फिजिकल फॉर्मेट में नहीं होती। इसके बारे में सबसे मजेदार बात यह है कि यह एक Decentralized करेंसी है अर्थात किसी भी प्रकार की सरकारी संस्था या सरकार इसको नियंत्रित नहीं कर सकती। क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े लाभ: तीव्र और सस्ते लेन-देन: अंतर्राष्ट्रीय लेन-देन को निष्पादित करने के लिये क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग करना सस्ता है क्योंकि क्रिप्टोकरेंसी में लेन-देन को उनके गंतव्य तक पहुंँचने से पहले बिचौलियों की शृंखला द्वारा नियंत्रित नहीं किया जाता है। निवेश गंतव्य: क्रिप्टोकरेंसी की आपूर्ति सीमित है- आंशिक रूप से सोने की तरह। इसके अलावा पिछले कुछ वर्षों में अन्य वित्तीय साधनों की तुलना में क्रिप्टोकरेंसी की कीमत तेज़ी से बढ़ी है। इसके कारण लोगों का झुकाव क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने का अधिक देखा जा सकता है। मुद्रास्फीति विरोधी मुद्रा : क्रिप्टोकरेंसी की उच्च मांग के कारण इसकी कीमतें काफी हद...
मछली 10th class Hindi question and answer
मछली मछली को छूते हुए संतू क्यों हिचक रहा था ? संतू मछलियों को छूते हुए हिचक रहा था, क्योंकि उसे डर था कि मछली काट लेगी। मछलियाँ लिए घर आने के बाद बच्चों ने क्या किया? मछलियाँ घर लाने के बाद बच्चों ने नहानघर में भरी हई बाल्टी की आधी करके उसमें मछलियाँ को रख दिया मछलियों को लेकर बच्चों की अभिलाषा क्या थी? मछलियों को लेकर बच्चों के मन में अभिलाषा थी कि एक मछली पिताजी से माँगकर उसे कुएँ में डालकर बहुत बड़ी करेंगे। कहानी के शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट करें। 'मछली' शीर्षक कहानी में एक किशोर की स्मृतियाँ, दृष्टिकोण और समस्याएँ हैं। मछलियों के माध्यम से, मुक रहकर प्राणांत को स्वीकार लेना ही लाचार, शोषित, पीड़ित जनों की नियति है, बताया गया है। जीवन क्षणभंगुर है। कल्पनाएँ क्षणिक हैं एवं स्वप्न कभी भी बिखर सकते हैं। बाल सुलभ मनोभाव मछलियों के इर्द-गिर्द घूमते हैं। पूरी कहानी मछली पर ही आधारित है। मछली की दशा का जीवन्त चित्रण है। अंततः दीदी की तुलना भी बालक मछली से करता है। इस कहानी का 'मछली' शीर्षक पूर्ण रूपेण सार्थक कहा जा सकता है। झोले में मछलियाँ लेकर बच्चे दौडते हुए पतली गली...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें