संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

10th class physics objective question and answer प्रकाश का अपवर्तन vi...

चित्र
 रिक्त स्थानों की पूर्ति करें।​ 1. प्रकाश..............................में चलता है।​ 2. यदि किसी दर्पण द्वारा बने प्रतिबिंब का आकार हमेशा वस्तु के आकार के बराबर हो, तो दर्पण............................................... होगा।​ 3. ..................................प्रतिबिंब को पर्दे पर प्राप्त किया जा सकता है।​ 4. किसी दर्पण में आपतन कोण हमेशा........................ कोण के बराबर  होता है ​ 5. गोलीय दर्पण के ध्रुव से फोकस की दूरी को …...............................कहते हैं।​  6. गोलीय दर्पण की वक्रता-त्रिज्या उसकी फोकस- दूरी की.......................... होती है।​ 7. ......................दर्पण में वास्तविक और आभासी (काल्पनिक) दोनों प्रकार के प्रतिबिंब बनते हैं।​ 8. उत्तल दर्पण द्वारा वास्तविक वस्तु के केवल ..........................प्रतिबिंब ही बनते हैं।​ 9. जब कोई किरण दर्पण के फोकस की दिशा में आपतित होती है तो वह परावर्तन के बाद दर्पण के मुख्य अक्ष के ........................निकलती है।​ 10. निर्देशांक चिह्न परिपाटी के अनुसार आपतित प्रकाश की दिशा में मापी गई सभी दूरियाँ ...

10th class physics objective question and answer प्रकाश का अपवर्तन vi...

चित्र

10th class physics objective question and answer प्रकाश का अपवर्तन vi...

चित्र
निम्नलिखित में किस दर्पण द्वारा किसी वस्तु का आभासी प्रतिबिंब मिल सकता है​

अवतल दर्पण का उपयोग physics

चित्र
अवतल दर्पण के उपयोग​ ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ दाढ़ी बनाने में​ चुकी अवतल दर्पण निकट रखी वस्तु का सीधा बड़ा तथा आभासी प्रतिबिंब बनाता है इसीलिए बड़ी वक्रता त्रिज्या वाले अवतल दर्पण का उपयोग हजामत ( दाढ़ी बनाने के लिए) दर्पण के रूप में प्रयोग किया जाता हैं​ परावर्तक सतह​ टॉर्च वाहनों के हेड लाइटों तथा सर्च लाइटों में अवतल दर्पण का उपयोग परावर्तकों के रूप में किया जाता है इसमें प्रकाश के स्रोत (बल्ब) को अवतल दर्पण की फोकस पर रखा जाता है जिससे परिवर्तन के बाद प्रकाश का समानांतर किरण पुंज प्राप्त होता है​ डॉक्टर द्वारा​ रोगियों के नाक कान गले दांत आदि की जांच के लिए डॉक्टर अवतल दर्पण का उपयोग करते हैं, जो किसी प्रकाश स्रोत जैसे बिजली के बल्ब से आते प्रकाश को एक छोटी सी जगह में केंद्रित कर देते हैं​ सौर भट्ठियों में​ सौर भट्ठियों में सूर्य से आती ऊष्मा ऊर्जा को बड़े-बड़े अवतल दर्पण द्वारा छोटी जगह पर केंद्रित किया जाता है और इससे प्राप्त ऊष्मा से कई प्रकार के उपयोग लिए जाते हैं​

मात्रक (Unit)

मात्रक (Unit) किसी राशि को मापने के लिये इस्तेमाल किये जाने वाले मानक को 'मात्रक' कहते हैं। यह मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है    मूल मात्रक  व्युत्पन्न मात्रक मूल मात्रक (Fundamental Unit) मूल राशियों, जैसे- लंबाई, द्रव्यमान, समय तथा विद्युत धारा आदि को व्यक्त करने के लिये प्रयुक्त मात्रक को 'मूल मात्रक' (Fundamental Unit) कहते हैं।  मात्रक पद्धतियाँ (Systems of Units) भौतिक राशियों के मापन में प्रयुक्त 'मात्रकों' के लिये चार पद्धतियाँ हैं-  1. MKS पद्धति,  2. CGS पद्धति,  3. FPS पद्धति,  4. SI पद्धति

popular post

मछलिObjective question and answer

आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

नौवतखाने में इबादत 10th class Hindi Objective question and answer

आविन्यों 10th class objective question and answer

पर्यायवाची शब्द Hindi grammar

परम्परा का मूल्यांकन 10th class Hindi Objective Question and answer

आर्मी वॉर कॉलेज, महू ने अपनी स्वर्ण जयंती मनाई

जलवायु परिवर्तन

भूतापीय ऊर्जा (Geothermal Energy)-