10th class physics objective question and answer प्रकाश का अपवर्तन video 4
10th class physics objective question and answer प्रकाश का अपवर्तन निम्नलिखित में से कौन किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिंब बना सकती है कांच की समतल पट्टी अवतल लेंस उत्तल लेंस इनमें कोई नहीं किसी माध्यम के अपवर्तनांक का मान होता है (Sin I)/(Sin r) (Sin r)/(Sin I) (Sin i )+( sin r) (Sin I) x (sin r) सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है उत्तल लेंस का अवतल लेंस का उत्तल दर्पण का अवतल दर्पण का उत्तल लेंस है किनारे की अपेक्षा बीच में मोटा होता है बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा होता है। की मोटाई सभी जगह समान होती है। कोई सही नहीं है किसी उत्तल लेंस के सापेक्ष कोई वस्तु किस स्थान पर रखी जाए कि उसका वास्तविक, उल्टा तथा बराबर समान आकार का प्रतिबिंब प्राप्त किया जा सके लेंस तथा उसके फोकस के बीच फोकस पर फोकस दूरी से दुगनी दूरी पर अनंत पर उत्तल लेंस में जब वस्तु फोकस एवं लेंस के बीच रखी जाती है तब कैसा प्रतिबिंब बनता है काल्पनिक और सीधा काल्पनिक और उल्टा वास्तविक और उल्टा वास्तविक और सीधा यदि वस्तु उत्तल लेंस की फोकस तथा फोकस दूरी की दुगनी दूरी के बीच हो तो प्रत...