10th class physics objective question and answer प्रकाश का अपवर्तन video 4
10th class physics objective question and answer प्रकाश का अपवर्तन
निम्नलिखित में से कौन किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिंब बना सकती है
- कांच की समतल पट्टी
- अवतल लेंस
- उत्तल लेंस
- इनमें कोई नहीं
किसी माध्यम के अपवर्तनांक का मान होता है
- (Sin I)/(Sin r)
- (Sin r)/(Sin I)
- (Sin i )+( sin r)
- (Sin I) x (sin r)
सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है
- उत्तल लेंस का
- अवतल लेंस का
- उत्तल दर्पण का
- अवतल दर्पण का
उत्तल लेंस है
- किनारे की अपेक्षा बीच में मोटा होता है
- बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा होता है।
- की मोटाई सभी जगह समान होती है।
- कोई सही नहीं है
किसी उत्तल लेंस के सापेक्ष कोई वस्तु किस स्थान पर रखी जाए कि उसका वास्तविक, उल्टा तथा बराबर समान आकार का प्रतिबिंब प्राप्त किया जा सके
- लेंस तथा उसके फोकस के बीच
- फोकस पर
- फोकस दूरी से दुगनी दूरी पर
- अनंत पर
उत्तल लेंस में जब वस्तु फोकस एवं लेंस के बीच रखी जाती है तब कैसा प्रतिबिंब बनता है
- काल्पनिक और सीधा
- काल्पनिक और उल्टा
- वास्तविक और उल्टा
- वास्तविक और सीधा
- काल्पनिक, सीधा तथा छोटा बनेगा
- काल्पनिक, उल्टा तथा बड़ा बनेगा
- वास्तविक, उल्टा तथा छोटा बनेगा
- वास्तविक, उल्टा तथा बड़ा बनेगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें