संदेश

question answer लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Gk question for all competitive exam

Q.हिंद महासागर की सबसे गहरी खाई कौन सी है ? उत्तर - जावा खाई हिंद  महासागर की सबसे गहरी खाई Q.लोकसभा मैं अध्यक्ष के मत को क्या कहा जाता है ? उत्तर -  निर्णायक मत Q.स्वतंत्रता सेनानी जो भूख हड़ताल के कारण जेल में मारे गए थे ? उत्तर - जतिन दास Q.खानवा और घाघरा का युद्ध किस मुगल शासक ने लड़ा ? उत्तर - बाबर ने Q.भारत में मुगल वंश का संस्थापक कौन था ? उत्तर - बाबर था Q.भारत एवं पाकिस्तान को विभाजित करने वाली रेखा कहलाती है ? उत्तर - रेडक्लिफ रेखा Q.प्रथम महिला चिकित्सक ? उत्तर - कदंबिनी गांगुली Q.भारत के प्रथम सिख प्रधानमंत्री उत्तर - डॉ मनमोहन सिंह Q.भौतिक विज्ञान में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय ? उत्तर - सी बी रमन Q.भारत का सबसे पहला गृह मंत्री कौन थे ? उत्तर - सरदार वल्लभभाई पटेल Q.किस शहर को भारत के इलेक्ट्रॉनिक शहर के रूप में जाना जाता है ? उत्तर - बेंगलुरु Q.“आगरा किला” किसने बनवाया था? उत्तर - अकबर  Q. “पक्षियों का अध्ययन” कहा जाता है – उत्तर पक्षीविज्ञान (ओर्निथोलॉजी ) Q.  भारत में किस राज्य में सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है? उत्तर -  उत्तर प्रदेश Q. “द टेस्ट ऑफ माय लाइफ” प

नौवतखाने में इबादत 10th class Hindi question and answer

चित्र
 नौवतखाने में इबादत 10th class hindi question and answer  'संगीतमय कचौड़ी' का आप क्या अर्थ समझते हैं ?  उत्तर -कुलसुम हलवाइन की कचौड़ी संगीतमय कहा गया है। वह जब बहुत गरम घी में कचौड़ी डालती थी, तो उस समय छन्न से आवाज उठती थी जिसमें अमीरुद्दीन को संगीत के आरोह-अवरोह की आवाज सुनाई देती थी। इसीलिए कचौड़ी को 'संगीतमय कचौड़ी' कहा गया है ।  सुषिर वाद्य किन्हें कहा जाता है ? 'शहनाई' शब्द की व्युत्पत्ति किस प्रकार हुई है? उत्तर– सुषिर वाद्य ऐसे वाद्य हैं, जिनमें नाड़ी (नरकट या रीड) होती है, जिन्हें फूंककर बजाया जाता है। अरब देशों में ऐसे वाद्यों को नय कहा जाता है और उनमें शाह को शहनाई की उपाधि दी गई है, क्योंकि यह वाद्य मुरली, श्रृंगी जैसे अनेक वाद्यों से अधिक मोहक है।  पठित पाठ के आधार पर मुहर्रम पर्व से बिस्मिल्ला खाँ के जुड़ाव का परिचय दें।  उत्तर– मुहर्रम से बिस्मिल्ला खाँ का अत्यधिक जुड़ाव था। मुहर्रम के महीने में वे न तो शहनाई बजाते थे और न ही किसी संगीत-कार्यक्रम में सम्मिलित होते थे । मुहर्रम की आठवीं तारीख को बिस्मिल्ला खाँ खड़े होकर ही शहनाई बजाते थे। वे दालम

मछली 10th class Hindi question and answer

चित्र
मछली मछली को छूते हुए संतू क्यों हिचक रहा था ? संतू मछलियों को छूते हुए हिचक रहा था, क्योंकि उसे डर था कि मछली काट लेगी। मछलियाँ लिए घर आने के बाद बच्चों ने  क्या किया?  मछलियाँ घर लाने के बाद बच्चों ने नहानघर में भरी हई बाल्टी की आधी करके उसमें मछलियाँ को रख दिया  मछलियों को लेकर बच्चों की अभिलाषा क्या थी? मछलियों को लेकर बच्चों के मन में अभिलाषा थी कि एक मछली पिताजी से माँगकर उसे कुएँ में डालकर बहुत बड़ी करेंगे। कहानी के शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट करें। 'मछली' शीर्षक कहानी में एक किशोर की स्मृतियाँ, दृष्टिकोण और समस्याएँ हैं। मछलियों के माध्यम से, मुक रहकर प्राणांत को स्वीकार लेना ही लाचार, शोषित, पीड़ित जनों की नियति है, बताया गया है। जीवन क्षणभंगुर है। कल्पनाएँ क्षणिक हैं एवं स्वप्न कभी भी बिखर सकते हैं। बाल सुलभ मनोभाव मछलियों के इर्द-गिर्द घूमते हैं। पूरी कहानी मछली पर ही आधारित है। मछली की दशा का जीवन्त चित्रण है। अंततः दीदी की तुलना भी बालक मछली से करता है। इस कहानी का 'मछली' शीर्षक पूर्ण रूपेण सार्थक कहा जा सकता है। झोले में मछलियाँ लेकर बच्चे दौडते हुए पतली गली

popular post