Gk vvi question for all exam
प्रश्न – ”भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस” को अल्पमत का प्रतिनिधि किसने कहा था? उत्तर – लॉर्ड डफरिन प्रश्न – स्वतंत्रता प्राप्ति के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे? उत्तर – आचार्य जे.बी. कृपलानी प्रश्न – पहले ब्रिटिश सम्राट जो भारत यात्रा पर आए? उत्तर – जार्ज पंचम प्रश्न – ‘केसरी’ समाचार पत्र के सम्पादक कौन थे? उत्तर – बाल गंगाधर तिलक प्रश्न– ‘शिमला सम्मेलन’ किस वाइसराय के कार्यकाल में आयोजित किया गया? उत्तर – लॉर्ड वेबेल प्रश्न – ‘ईस्ट इण्डिया एसोसिएशन’ की स्थापना कहाँ गई थी? उत्तर – लन्दन में प्रश्न – ‘साबरमती आश्रम’ की स्थापना महात्मा गांधी ने कहाँ की? उत्तर – अहमदाबाद में प्रश्न – 1857 के विद्रोह को ‘भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम’ किस इतिहासकार ने कहा है? उत्तर – वी.डी.सावरकर ने प्रश्न – गदर पार्टी का गठन कहाँ हुआ था? उत्तर – सेन फ्रांसिस्को प्रश्न – 1857 की क्रांति के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था? उत्तर – लॉर्ड पामर्स्टन प...