संदेश

शब्दावली लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जैवभार पिरामिड

क्या है जैवभार पिरामिड 🤔🤔 किसी जीवितप्राणी में उपलब्ध कार्बनिक पदार्थों का कुल शुष्क भार उसका जैवभार कहलाता है। अतः जैवभार पिरामिड प्रत्येक पोषण स्तर के जीवो में उपलब्ध कार्बनिक पदार्थों के कुल शुष्क भार का क्रमानुसार प्रदर्शन है। संख्या पिरामिड की तरह इसका भी प्रदर्शन सीधा या उल्टा हो सकता है।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) क्या है

यह भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करने वाला एक विशेष बल है जिसका उद्देश्य प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदा में त्वरित सहायता प्रदान करना है आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत वर्ष 2006 में इसका गठन किया गया था वर्तमान में इस में कुल 12 बटालियन शामिल है।

जैव उपचार (Bioremediation)

जैव उपचार एक ऐसी तकनीक है जिसमें सूक्ष्मजीव का प्रयोग कर पर्यावरणीय प्रदूषण को कम करने का या रोकने का कार्य किया जाता है यह तकनीक मुख्यता इस आधार पर कार्य करती है कि सूक्ष्म जीवों में जैविक योगिक को को नष्ट करने की असीमित क्षमता होती है अनुसंधान के तौर पर बायो रेमेडिएशन का व्यापक रूप से प्रयोग मरुस्थलीकरण को रोकने, वैश्विक जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने एवं पदार्थों के जीवन चक्र को उनके प्राकृतिक रूप में बनाए रखने के लिए किया जा रहा है।

popular post

WTO में पहली बार महिला अध्यक्ष - न्गोजी ओकोंजो-इवैला

आर्मी वॉर कॉलेज, महू ने अपनी स्वर्ण जयंती मनाई

cryptocurrency क्रीपटॉकरेंसी

जैव उपचार (Bioremediation)

जलवायु परिवर्तन

अवतल दर्पण का उपयोग physics

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI)

नौवतखाने में इबादत 10th class Hindi question and answer

‘मेरा राशन मोबाइल’ एप्लीकेशन ,मेरा राशन (mera ration ) ! one nation one ration card !

आविन्यों 10th class objective question and answer